बच्चों मे हाइपरटेंसिव तात्कालिकता के लिए दवाएँ

प्रकार

दवा*

कुछ दुष्प्रभाव

अल्फा-एगोनिस्ट

क्लोनिडाइन

महत्वपूर्ण निद्रालुता, थकान, चक्कर आना, शुष्क मुंह

वैसोडाइलेटर

हाइड्रैलेज़ीन

सिरदर्द, तीव्र हृदय गति

कैल्शियम चैनल ब्लॉकर

इस्राडिपीन

सामान्य दुष्प्रभाव: तमतमाहट, निचली टांगो या पैरों में सूजन

गंभीर दुष्प्रभाव: एंजियोएडेमा (एलर्जिक सूजन जो चेहरे, होठों, तथा विंडपाइप को प्रभावित करती है और सांस लेने में हस्तक्षेप हो सकता है)

वैसोडाइलेटर

मिनॉक्सिडिल

सामान्य दुष्प्रभाव: चक्कर आना, बहुत ही अधिक निम्न ब्लड प्रेशर, फ़्लूड रिटेंशन

गंभीर दुष्प्रभाव: हृदय की विफलता, फेफड़ों में फ़्लूड रिटेंशन, स्टीवेंस-जॉनसन सिंड्रोम

* इन दवाओं को मुंह (मौखिक रूप से) से दिया जाता है।