डाल्फ़ोप्रिस्टिन/क्विनुप्रिस्टिन

डाल्फ़ोप्रिस्टिन/क्विनुप्रिस्टिन

सामान्य उपयोग

कुछ संभावित दुष्प्रभाव

ग्राम पॉजिटिव बैक्टीरिया (जैसे स्टेफ़ाइलोकोकस और स्ट्रेप्टोकोकस प्रजाति) के कारण होने वाले ऐसे गंभीर संक्रमण, जो अन्य एंटीबायोटिक्स के लिए प्रतिरोधी हैं

मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द

खून में बढ़ा हुआ बिलीरुबिन*

उस जगह पर दर्द और सूजन जहाँ कैथेटर डाला गया था, खासकर अगर हाथ या पैर की किसी शिरा में डाला गया हो

* बिलीरुबिन एक अपशिष्ट उत्पाद है, जो लाल रक्त कोशिकाओं के सामान्य रूप से टूटने के दौरान बनता है। बिलीरुबिन को संसाधित किया जाता है और फिर लिवर से बाहर निकाल दिया जाता है।

* बिलीरुबिन एक अपशिष्ट उत्पाद है, जो लाल रक्त कोशिकाओं के सामान्य रूप से टूटने के दौरान बनता है। बिलीरुबिन को संसाधित किया जाता है और फिर लिवर से बाहर निकाल दिया जाता है।