अलग-अलग जांचों के लिए रेडिएशन की मात्रा की तुलना*

इमेजिंग टेस्ट

समान मात्रा पाने के लिए छाती के एक्स-रे की अनुमानित संख्या

रेडिएशन की मात्रा के बराबर प्राकृतिक रूप से मिलने वाला अनुमानित रेडिएशन†

सिंगल व्यू छाती का एक्स-रे (पीछे से लेकर सामने तक का)

1

10 दिन

मैमोग्राफी

10

25 दिन

लम्बर स्पाइन के एक के बाद एक कई एक्स-रे

75

180 दिन

सिर का CT

100

243 दिन

पेट/पेल्विस की CT

300–400

2–2.7 वर्ष

कार्डियक कैथीटेराइजेशन के दौरान कोरोनरी आर्टरी एंजियोग्राफ़ी

350–750

2.3–4.9 वर्ष

* ये मात्राएं यह बताती हैं कि कितनी रेडिएशन दी जाती है और शरीर का जो अंग रेडिएशन के संपर्क में आता है वो रेडिएशन से होने वाले नुकसान के लिए कितना संवेदनशील है।

† लोग प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले रेडिएशन के कम स्तर के संपर्क में हमेशा रहते हैं, लेकिन यह मात्रा अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होती है।

CT = कंप्यूटेड टोमोग्राफी।