इंजेक्ट किये जा सकने वाली एंटीहाइपरग्लाइसेमिक दवाई के दुष्प्रभाव*

दवाई

कुछ संभावित दुष्प्रभाव

ग्लूकागॉन-जैसी पेप्टाइड दवाई

सभी ग्लूकागॉन-जैसी पेप्टाइड दवाओं से यह समस्या हो सकती है

  • जी मिचलाना

  • उल्टी होना

  • अतिसार या कब्ज

इनसे अग्नाशय में सूजन (पैंक्रियाटाइटिस) और कुछ तरह के थायरॉइड कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है

अल्बिग्लूटाइड

डुलाग्लूटाइड

एक्ज़ैनाटाइड

किडनी की क्षति (दुर्लभ मामलों में)

एक्सटेंडेड-रिलीज़ एक्ज़ैनाटाइड

इंजेक्शन वाली जगह पर गांठ

लिराग्लूटाइड

लिक्सीसेनेटाइड

सेमाग्लूटाइड†

डायबिटीज की वजह से आँखों की क्षति बढ़ सकती है (डायबिटिक रेटिनोपैथी)

ड्यूअल ग्लूकोज़ डिपेंडेंट इंसुलिनोट्रोपिक पॉलीपेप्टाइड (GIP) और GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट

टिरज़ेपेटाइड

दस्त लगना

मतली या भूख कम लगना

एमिलिन-जैसी दवाएँ

प्रैमलिनटाइड

जी मिचलाना

ब्लड ग्लूकोज़ लेवल कम होना

* इंसुलिन सबसे आम इंजेक्ट किए जाने योग्य एंटीहाइपरग्लाइसेमिक दवा है।

† मुंह से लेने के लिए सेमाग्लूटाइड टैबलेट के रूप में भी उपलब्ध है।