कैंसर स्क्रीनिंग संबंधी सलाहें/सिफारिशें*

प्रक्रिया

फ्रीक्वेंसी

फेफड़ों का कैंसर

कम-मात्रा की कंप्यूटेड टोमोग्राफी (CT)

जिन लोगों की उम्र 50 से 80 साल के बीच है और जिन्होंने पिछले 15 साल से पहले धूम्रपान किया हो या धूम्रपान छोड़ा हो (और एक निश्चित मात्रा में कम से कम धूम्रपान किया हो) उनके लिए सालाना

कोलोरेक्टल कैंसर

अस्पष्ट खून के लिए शौच परीक्षण या इम्यूनोहिस्टोकैमिकल टेस्ट

उम्र वर्ष 45 से लेकर 75 तक सालाना†

स्टूल DNA टेस्ट

एकाधिक टारगेट स्टूल DNA टेस्ट 45 से लेकर 75 साल तक की उम्र में प्रत्येक 3 साल† 

सिग्मोइडोस्कोपी या कोलोनोस्कोपी परीक्षण

प्रत्येक 5 साल उम्र 45 वर्ष से लेकर 75 तक† (सिग्मोइडोस्कोपी)

प्रत्येक 10 साल उम्र 45 वर्ष से लेकर 75 तक† (कोलोनोस्कोपी)

कंप्यूटेड टोमोग्राफी कोलोनोग्राफ़ी

प्रत्येक 5 साल उम्र 45 वर्ष से लेकर 75 तक†

प्रोस्टेट कैंसर

प्रोस्टेट-विशेष एंटीजन (PSA) के लिए खून का टेस्ट

स्क्रीनिंग के लाभ अनिश्चित हैं, इसलिए 50 साल या उससे अधिक उम्र के पुरुष और उनके डॉक्टरो को मिलकर स्क्रीनिंग के संभावित जोखिमों और फ़ायदों के बारे में बातचीत करनी चाहिए

अफ़्रीकी-अमेरिकी पुरुष और वे पुरुष जिनके पिता को 65 साल की उम्र से पहले प्रोस्टेट कैंसर हुआ था, उन्हें यह बातचीत 45 साल की उम्र में करनी चाहिए

सर्वाइकल कैंसर

पापानिकोलाओ (Pap) टेस्ट और/या ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) टेस्ट

HPV टेस्ट मात्र या Pap टेस्ट साथ ही HPV टेस्ट उम्र 21 वर्ष से लेकर 65 तक महिलाओं में†

स्क्रीनिंग शुरू करने की सिफारिश हुई शुरूआती उम्र और फ्रीक्वेंसी उम्र, स्क्रीनिंग टेस्ट और चिकित्सा संगठन की गाइडलाइनों के अनुसार 3 से लेकर 5 साल के बीच बदलती रहती है

स्तन कैंसर

मैमोग्राफी

40–44 वर्ष उम्र की महिलाएं: सालाना स्क्रीनिंग शुरू करने का विकल्प

45–54 वर्ष उम्र की महिलाएं: सालाना

महिलाएं ≥ 55: हर 2 साल; महिला के जीवित रहने तक स्क्रीनिंग कम से कम 10 साल और इससे ज़्यादा सालों तक जारी रहती है

* स्क्रीनिंग की सिफारिशों पर कई कारक प्रभावी रहते हैं। स्क्रीनिंग की ये सिफारिशें, जो मुख्य रूप से अमेरिकी कैंसर सोसाइटी की सिफारिशों पर आधारित हैं, उन लोगों के लिए है जिन्हें कैंसर होने का एक औसत जोखिम है और साथ ही, उनमें कैंसर होने का कोई लक्षण मौजूद नहीं है। उच्च जोखिम वाले लोग, जैसे कुछ कैंसरों का मजबूत पारिवारिक इतिहास लिए या जिन्हें पहले कभी कोई कैंसर रहा हो, उनके लिए स्क्रीनिंग करवाने की सिफारिश बढ़ी हुई फ्रीक्वेंसी में मिलती रह सकती है या ये स्क्रीनिंग करवाना छोटी उम्र में ही शुरू करने की सलाह मिल सकती है। यहां सूचीबद्ध हुए स्क्रीनिंग टेस्ट के अतिरिक्त भी अन्य की सलाह/सिफारिश की जा सकती है। अमेरिकी सुरक्षा सेवा टास्क फ़ोर्स जैसे अन्य संगठनों की सिफारिशें थोड़ी अलग हो सकती हैं, जिन्हें कुछ कैंसरों के लिए यहां शामिल किया गया है। व्यक्ति का फ़िजिशियन डॉक्टर व्यक्ति की यह निर्णय लेने में मदद कर सकता है कि स्क्रीनिंग की शुरूआत कब की जाए और किन टेस्ट का इस्तेमाल किया जाए।

† कुछ स्क्रीनिंग सलाहों में एक शुरूआती उम्र और रुकने की उम्र शामिल होती है। रुकने की उम्र के बाद स्क्रीनिंग जारी रखने का निर्णय डॉक्टर के साथ जोखिम और फायदों से संबंधित बातचीत के आधार पर किया जाता है।