स्पोरोट्रिकोसिस: नोड्यूल
स्पोरोट्रिकोसिस के कारण होने वाले छोटे धक्कों धीरे-धीरे बढ़ सकते हैं और एक खुले घाव का निर्माण कर सकते हैं। अगले कई दिनों या हफ़्तों में, संक्रमण उंगली, हाथ और बांह के लिम्फ़ैटिक वाहिकाओं के माध्यम से लसीका ग्रंथि में फैलता है, जिससे अधिक नोड्यूल और खुले घाव बनते हैं।
चित्र www.doctorfungus.org © 2005 के सौजन्य से।
इन विषयों में