मूत्र तंत्र के अंग
मूत्र मार्ग में किडनी, मूत्रवाहिनी (वे नलिकाएं जो मूत्र को गुर्दे से मूत्राशय तक ले जाती हैं), ब्लैडर और मूत्र नली (वह नलिका जिसके माध्यम से मूत्र शरीर से बाहर निकलता है) शामिल होते हैं। ये अंग कुंद बल से (जैसा किसी मोटर वाहन क्रैश या गिरने में होता है) या चुभने वाले बल (जैसा कि बंदूक चलने या चाकू घोंपने के कारण होता है) से चोटिल हो सकते हैं। सर्जरी के दौरान गैर-इरादतन चोटें आ सकती हैं।
इन विषयों में
- मूत्र मार्ग का विवरण
- किडनी
- किडनी में फ़िल्टरिंग से जुड़ी बीमारियों के बारे में जानकारी
- यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के बारे में जानकारी (UTI)
- किडनी नलिकाओं के विकार का परिचय
- किडनी ट्यूबलर के जन्मजात विकार का परिचय
- बार्टर सिंड्रोम और गिटेलमैन सिंड्रोम
- सिस्टीन्यूरिया
- हार्टनप रोग
- मूत्र मार्ग और यौनांगों की चोट का विवरण
- मूत्र नली संबंधी चोटें