स्पेसर के साथ मीटर्ड-डोज़ इनहेलर का उपयोग करने का तरीका
इनहेलर और स्पेसर के ढक्कन खोलने के बाद इनहेलर को हिलाएँ।
स्पेसर को इनहेलर के साथ जोड़ें।
1 या 2 सेकंड के लिए पूरी तरह से सांस छोड़ें। अपने फेफड़ों से जितनी हो सके, उतनी हवा बाहर निकालें।
स्पेसर को अपने दांतों के बीच रखें और अपने होठों से उसे कसकर दबा लें।
अपने मुंह से धीरे-धीरे सांस लें।
इनहेलर के ऊपरी भाग को दबाएँ और धीमी गति से गहरी सांसें लेना जारी रखें।
स्पेसर को अपने मुंह से निकाल लें।
10 सेकंड के लिए (या जब तक आप रोक सकते हैं) अपनी सांस रोकें।
बाहर सांस छोड़ें, और अगर दूसरी खुराक की ज़रूरत हो, तो 1 मिनट बाद इस प्रक्रिया को दोहराएँ।
इनहेलर और स्पेसर के ढक्कन वापस लगा दें।