स्पेसर के साथ मीटर्ड-डोज़ इनहेलर का उपयोग करने का तरीका

स्पेसर के साथ मीटर्ड-डोज़ इनहेलर का उपयोग करने का तरीका

  • इनहेलर और स्पेसर के ढक्कन खोलने के बाद इनहेलर को हिलाएँ।

  • स्पेसर को इनहेलर के साथ जोड़ें।

  • 1 या 2 सेकंड के लिए पूरी तरह से सांस छोड़ें। अपने फेफड़ों से जितनी हो सके, उतनी हवा बाहर निकालें।

  • स्पेसर को अपने दांतों के बीच रखें और अपने होठों से उसे कसकर दबा लें।

  • अपने मुंह से धीरे-धीरे सांस लें।

  • इनहेलर के ऊपरी भाग को दबाएँ और धीमी गति से गहरी सांसें लेना जारी रखें।

  • स्पेसर को अपने मुंह से निकाल लें।

  • 10 सेकंड के लिए (या जब तक आप रोक सकते हैं) अपनी सांस रोकें।

  • बाहर सांस छोड़ें, और अगर दूसरी खुराक की ज़रूरत हो, तो 1 मिनट बाद इस प्रक्रिया को दोहराएँ।

  • इनहेलर और स्पेसर के ढक्कन वापस लगा दें।