इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम
इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम
इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम

    इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) करने के लिए, परीक्षक व्यक्ति की बांहों, पैरों, और सीने पर इलेक्ट्रोड (त्वचा से चिपकने वाले छोटे, गोल सेंसर) लगाता है। ये इलेक्ट्रोड प्रत्येक धड़कन के दौरान हृदय में विद्युत करेंट के परिमाण और दिशा को मापते हैं। इलेक्ट्रोडों को तारों द्वारा एक मशीन से कनेक्ट किया जाता है, जो प्रत्येक इलेक्ट्रोड के लिए एक रिकॉर्ड (ट्रेसिंग) का निर्माण करती है। प्रत्येक ट्रेसिंग विभिन्न कोणों से हृदय की विद्युतीय गतिविधि दर्शाती है। ये ट्रेसिंग्स ECG का गठन करती हैं। ECG करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं, यह दर्द-रहित है, और इसके कोई जोखिम नहीं हैं।