त्वचा को प्रभावित करने वाला प्रसारित गोनोकॉकल संक्रमण

त्वचा को प्रभावित करने वाला प्रसारित गोनोकॉकल संक्रमण

प्रसारित गोनोकॉकल संक्रमण तब होता है, जब संक्रमण खून के बहाव के माध्यम से शरीर के अन्य हिस्सों, विशेष रूप से त्वचा और जोड़ों में फैलता है। इससे त्वचा पर छोटे लाल धब्बे दिखाई दे सकते हैं।

चित्र, पब्लिक हेल्थ इमेज लायब्रेरी ऑफ़ द सेंटर्स फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के माध्यम से डॉ. एस. ई. थॉम्पसन और जे. प्लेजर के सौजन्य से।

इन विषयों में