मसूड़े ढीले होना

इनके द्वाराJames T. Ubertalli, DMD, Hingham, MA
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२४

मसूड़ों में ढीलापन (गम रिसेशन) दांत की जड़ का खुले संपर्क में आने के साथ मसूड़ों की सतह पर ऊतक घटने को कहा जाता है।

मसूड़ों में ढीलापन (गम रिसेशन) आमतौर पर पतले, नाज़ुक गम टिशू में होता है या फिर बहुत तेज़ी से टूथब्रश करने पर या कठोर टूथपेस्ट जैसे कि वाइटनिंग और टार्टर कंट्रोल करने वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से होता है। यह चोट या अक्सर, प्राकृतिक उम्र बढ़ने की प्रक्रिया की वजह से भी हो सकता है। ज्यादातर लोगों में मसूड़े केवल मामूली रूप से ढीले होते दिखते हैं।

मसूड़ों में ढीलापन (गम रिसेशन) होने पर दांत ठंडी चीज़ों, खाने की मीठी चीज़ों या स्पर्श के लिए बहुत संवेदनशील हो सकते हैं। इसके साथ हड्डी को नुकसान पहुंच सकता है और दांतों की जड़ों में कैविटीज़ बन सकती हैं।

मसूड़ों के ढीलेपन का इलाज

  • Desensitizing संवेदनशील दांतों के लिए टूथपेस्ट करके

  • खास तकनीक से टूथब्रश करके

  • कभी-कभी एक ग्राफ्टिंग प्रोसीजर की मदद से

मसूड़ों के ढीलेपन के इलाज की आवश्यकता तब होती है जब मसूड़े या दांतों की अंदरूनी हड्डी की सुरक्षा में मदद करने वाला ऊतक का मोटा बैंड हट जाता है। जब प्लाक (मुख्य रूप से बैक्टीरिया से बना एक फिल्म जैसा पदार्थ) इकट्ठा हो जाने की वजह से, मसूड़े सूज जाते हैं, मसूड़ों से खून बहने लगता है, और मसूड़ों से प्लाक को हटाना मुश्किल हो जाता है, तब इलाज की आवश्यकता पड़ती है।

जिन लोगों के मसूड़ों में हल्का ढीलापन (गम रिसेशन) या संवेदनशीलता है, उनके लिए दांतों के डॉक्टर एक ऐसा पदार्थ दांतों पर लगा सकते हैं जो दांतों की संवेदनशीलता को घटाता है। वे लोगों को एक डिसेन्सिटाइज़िंग टूथपेस्ट या कोई और हल्का टूथपेस्ट इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं जिसमें वे कठोर एब्रेसिव नहीं होते हैं जो आमतौर पर टार्टर से सुरक्षा देने वाले या व्हाइटनिंग टूथपेस्ट में मौजूद होते हैं। लोगों को नरम-ब्रिसल वाले टूथब्रश और एक विशेष ब्रशिंग तकनीक का उपयोग करने का भी निर्देश दिया जाता है जिससे मसूड़ों की सतह पर दांतों को साफ करने में मदद मिलती है। इस तकनीक में दांतों से 45 डिग्री एंगल पर ब्रिसल्स को धीरे-धीरे ऊपर-नीचे (या आगे-पीछे) करना होता है। इस तरह के उपायों से मसूड़ों को ढीला होने को रोका जा सकता हैं लेकिन यह इस समस्या का इलाज नहीं करते हैं।

जिन लोगों के मसूड़े बहुत ज़्यादा ढीले हो गए हैं उनके इलाज में ग्राफ्टिंग प्रोसीजर की मदद ली जाती है। इस प्रोसीजर में मुंह के ऊपरी भाग के सॉफ्ट टिशू या कमर्शियल रूप से बनाए गए डोनर स्किन टिशू को उस जगह पर सिला जाता है जहां पर समस्या मौजूद है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Mouth Healthy: यह आम रिसोर्स पोषण के साथ-साथ मौखिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देता है, साथ ही इससमें अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन की मंज़ूरी वाली सील लगे प्रॉडक्ट चुनने के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया है। इसके बारे में भी सलाह दी गई है कि दांतों के डॉक्टर कहाँ पर उपलब्ध हैं और उनसे कैसे और कब मिल सकते हैं।

  2. National Institute of Dental and Craniofacial Research: यह सरकारी साइट मुँह और दांतों के स्वास्थ्य से संबंधित कई विषयों को शामिल करती है (अंग्रेजी और स्पेनिश में), साथ ही, इसमें सामान्य शब्दों की परिभाषा और मुँह एवं दांत के रोगों से संबंधित नैदानिक परीक्षणों (क्लिनिकल ट्रायल्स) की नवीनतम जानकारी दी गई है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID