डेंटल इम्प्लांट से संबंधित स्थितियां

इनके द्वाराJames T. Ubertalli, DMD, Hingham, MA
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२२

    जिन लोगों के डेंटल इम्प्लांट लगे हैं उनके इम्प्लांट की बुनियाद पर बैक्टीरिया के इकट्ठा होने से उन नरम और कठोर ऊतकों में समस्याएं हो सकती हैं जिनमें इम्प्लांट लगाए गए हैं। मसूड़ों का लाल होना, सूजना और कमज़ोर होना इसके हल्के रूपों की पहचान है, जिनमें कभी-कभी प्रोब से जांच करने पर खून बहता है और/या इनमें मवाद इकट्ठा होता है। बीमारी ज़्यादा बढ़ने पर सहारा देने वाली हड्डी पर भी बुरा असर पड़ता है।

    इम्प्लांट से संबंधित बीमारी तीन तरह की होती है:

    • इम्प्लांट से संबंधित म्यूकोसाइटिस

    • पेरी-इम्प्लांटाइटिस

    • गम टिशू और/या जबड़े की हड्डी की पेरी-इम्प्लांट डेफिशियेंसी

    इम्प्लांट से संबंधित म्यूकोसाइटिस

    इम्प्लांट से संबंधित म्यूकोसाइटिस होने पर इम्प्लांट को घेर रहे मुलायम गम टिशू प्रभावित होते हैं। यह सूजन प्लाक के कारण होती है और इसकी विशेषता है मसूड़ों का सूजना जिन्हें प्रोब से जांचने के दौरान उनसे खून बहता है। दांतों के डॉक्टर इस स्थिति का इलाज उसी तरह करते हैं जैसे वे प्लाक का इलाज करते हैं।

    पेरी-इम्प्लांटाइटिस

    पेरी-इम्प्लांटाइटिस में, इम्प्लांट के चारों ओर मुलायम ऊतक सूजने के साथ-साथ सहारा देने वाली हड्डी को भी धीरे-धीरे नुकसान पहुँचता है। ऐसा देखा गया है कि प्लाक पर सही से काबू न पाने से पेरी-इम्प्लांटाइटिस होता है और यह उन लोगों में होता है जिन्हें पहले कभी सीवियर पेरियोडोंटाइटिस हुआ हो। दांतों के डॉक्टर इसका इलाज उसी तरह करते हैं जैसे वे पेरियोडोंटाइटिस का इलाज करते हैं.

    मुलायम और/या कठोर ऊतकों की पेरी-इम्प्लांट डेफिशियेंसी

    दांतों के झड़ने के बाद, सामान्य तौर पर ठीक होने से जबड़े की हड्डी की कमी या गम टिशू की कमी हो सकती है जो बहुत स्वस्थ और घने होते हैं तो उनकी मौजूदगी से इम्प्लांट को सहारा मिलता है। दांतों के डॉक्टर इन कठोर या मुलायम ऊतकों की ग्राफ्टिंग करके इन असामान्यताओं को ठीक करते हैं।