किसी अन्य व्यक्ति पर थोपा गया नकली विकार

(मंचाउज़ेन सिंड्रोम बाय प्रॉक्सी)

इनके द्वाराJoel E. Dimsdale, MD, University of California, San Diego
द्वारा समीक्षा की गईMark Zimmerman, MD, South County Psychiatry
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जुल॰ २०२४
v44496351_hi

अन्य पर थोपे गए बनावटी विकार में, किसी अन्य व्यक्ति में किसी शारीरिक या मनोवैज्ञानिक विकार के लक्षणों का दिखावा किया जाता है या उन्हें उत्पन्न किया जाता है। ऐसा आम तौर से देखभाल प्रदाताओं (आम तौर से माता-पिता) द्वारा अपनी देखरेख के अधीन लोगों में किया जाता है।

(दैहिक लक्षण और संबंधित विकारों का संक्षिप्त वर्णन भी देखें।)

इस विकार को पहले फैक्टिशियस डिसऑर्डर बाई प्रॉक्सी या मन्चौसेन सिंड्रोम बाई प्रॉक्सी कहा जाता था।

अन्य पर थोपे गए बनावटी विकार, खुद पर थोपे गए बनावटी विकार के समान ही होते हैं, सिवाय इसके कि लोग (आमतौर से देखभाल करने वाला, अक्सर माता या पिता) अपनी देखभाल में मौजूद व्यक्ति (आमतौर से कोई बच्चा, जो देखभाल करने वाले के झूठ का विरोध करने या यह बताने में असमर्थ होता है कि देखभाल करने वाले ने किस तरह से चोट पहुँचाई थी) में जान-बूझकर शारीरिक या मनोवैज्ञानिक लक्षणों का दिखावा या उन्हें उत्पन्न करते हैं।

देखभाल प्रदाता नकली कहानी बनाता है—जैसे, यह कहकर कि घर में बच्चों को बुखार आ रहा है या वे उल्टी कर रहे हैं जब कि वे वास्तव में ठीक होते हैं। कुछ देखभाल करने वाले, बच्चे को दवाइयों, गैर-कानूनी दवाओं या अन्य वस्तुओं से नुकसान पहुंचा सकते हैं, या रोग का अहसास कराने के लिए, मूत्र के नमूनों में खून या जीवाणु मिला सकते हैं। देखभाल प्रदाता बच्चे के लिए चिकित्सीय सहायता माँगता है और अत्यंत चिंतित और सुरक्षात्मक प्रतीत होता है। आम तौर से बच्चे को बार-बार अस्पताल में भर्ती होने का इतिहास होता है, अक्सर विविध प्रकार के अविशिष्ट कारणों से, लेकिन कोई पक्का निदान नहीं होता है। ऐसे बच्चे गंभीर रूप से अस्वस्थ हो सकते हैं और देखभाल प्रदाता की अस्वस्थता का दिखावा करने की कोशिशों के कारण कभी-कभी मर जाते हैं।

खुद पर थोपे गए नकली विकार की तरह, देखभाल प्रदाता को आम तौर से अपने व्यवहार के लिए कोई स्पष्ट फ़ायदा नहीं मिलता है। जैसे, देखभाल प्रदाता बच्चे के साथ दुर्व्यवहार के संकेतों को छिपाने की कोशिश नहीं करता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID