कोहनी की चोट

इनके द्वाराPaul L. Liebert, MD, Tomah Health Hospital, Tomah, WI
द्वारा समीक्षा की गईBrian F. Mandell, MD, PhD, Cleveland Clinic Lerner College of Medicine at Case Western Reserve University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित नव॰ २०२३
v825920_hi

कोहनी से जुड़े टेंडन में चोट लग सकती है। लैटरल इपिकॉन्डिलाइटिस (टेनिस एल्बो) तब होता है, जब हाथ को पीछे की ओर बढ़ाने वाली मांसपेशियों के टेंडन में सूजन आ जाती है। मेडियल इपिकॉन्डिलाइटिस (गोल्फ़र्स एल्बो) तब होता है, जब हथेली को कलाई की ओर मोड़ने वाली मांसपेशियों के टेंडन में सूजन आ जाती है। कोहनी के फ्रैक्चर के लिए, कोहनी का फ्रैक्चर देखें।

(स्पोर्ट्स इंजरी का विवरण भी देखें।)

जब कोहनी में दर्द हो

टेनिस एल्बो और गोल्फ़र्स एल्बो के कारण कोहनी और फ़ोरआर्म के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID