कंकशन

इनके द्वाराGordon Mao, MD, Indiana University School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

सिर की चोट के कारण मानसिक कार्य या जागरूकता के स्तर में बदलाव को कंकशन कहते हैं। कंकशन में, बेहोश होना शामिल हो सकता है, ऐसा मस्तिष्क की बनावट में स्पष्ट नुकसान के बिना हो सकता है और 6 घंटे से कम समय तक रहता है।

(यह भी देखें खेल से संबंधित कंकशन और सिर की चोटों का विवरण।)

कंकशन में, कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (CT) या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) जैसे इमेजिंग टेस्ट से मस्तिष्क को हुई क्षति का पता नहीं लगाया जा सकता है। फिर भी मस्तिष्क की कोशिकाएं अस्थायी रूप से क्षतिग्रस्त या निष्क्रिय हो जाती हैं। व्यक्ति में मस्तिष्क की शिथिलता के अस्थायी लक्षण होते हैं।

कंकशन के लक्षणों में निम्न में से एक या अधिक शामिल हैं:

  • अस्थायी भ्रम: चकित या स्तब्ध दिखना और/या धीरे-धीरे जवाब देना

  • याददाश्त जाना: चोट से ठीक पहले या उसके ठीक बाद की घटनाओं को याद करने में असमर्थ होना

  • दोहरी दृष्टि

  • प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता

  • चक्कर आना, चलने-फिरने में दिक्कत और संतुलन की समस्या

  • सिरदर्द

  • जी मचलाना और उल्टी आना

  • कानों में घंटी बजने जैसा लगना (टिनीटस)

  • गंध या स्वाद न आना

चेतना थोड़े समय के लिए खो सकती है, शायद ही कभी 15 मिनट से अधिक के लिए। कुछ लोगों को यह एहसास नहीं हो सकता है कि उन्हें कंकशन है।

पोस्टकनकशन के लक्षण कुछ लक्षणों के बारे में बताता है जो कभी-कभी कनकशन के बाद कुछ हफ़्तों तक होते हैं। इन लक्षणों में निम्न में से एक या अधिक शामिल हैं:

  • सिरदर्द

  • सोने में कठिनाई

  • थकान

  • शॉर्ट-टर्म मेमरी में समस्याएं

  • ध्यान लगाने में दिक्कत

  • रोशनी या शोर से दिक्कत

  • व्यक्तित्व में बदलाव, जैसे चिड़चिड़ापन या मूड स्विंग

पोस्टकनकशन के लक्षण कनकशन के बाद वाले हफ़्ते के दौरान आम होते हैं और आमतौर पर दूसरे सप्ताह के दौरान ठीक हो जाते हैं। हालांकि, कभी-कभी, लक्षण महीनों या शायद ही कभी, वर्षों तक बने रहते हैं। जिन लोगों को कंकशन हुआ है, लगता है कि उन्हें दूसरा कंकशन होने की संभावना ज़्यादा होती है, खासकर अगर नई चोट तब लगती है जब पिछली चोट के लक्षण पूरी तरह से चले न गए हों।

कंकशन का इलाज करने के लिए, डॉक्टरों को यह पक्का करना पड़ता है कि मस्तिष्क की बनावट को कोई नुकसान नहीं हुआ है। CT, MRI या दोनों के उपयोग की आवश्यकता हो सकती है। अगर मस्तिष्क की बनावट को कोई नुकसान नहीं हुआ है, तो केवल लक्षणों का इलाज किया जाना चाहिए।

कंकशन के दौरान दर्द कम करने के लिए एसीटामिनोफ़ेन दी जाती है। एस्पिरिन या बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ़्लैमेट्री दवा (NSAID) नहीं ली जानी चाहिए, क्योंकि वे खून के थक्के बनने में हस्तक्षेप करती हैं और क्षतिग्रस्त ब्लड वेसेल से ब्लीडिंग को बढ़ा सकती हैं। कंकशन का सबसे अच्छा इलाज है, शरीर और दिमाग दोनों को आराम देना।

पोस्टकनकशन के लक्षण का इलाज, लक्षणों की गंभीरता पर आधारित होता है। आराम और बारीकी से निगरानी महत्वपूर्ण हैं। यदि लक्षण बिगड़ जाते हैं, तो जिन लोगों को मस्तिष्काघात होता है, उन्हें मूल्यांकन के लिए डॉक्टर के पास या अस्पताल ले जाना चाहिए। जिन एथलीटों को दिमागी चोट लगी है, उन्हें अपने ठीक होने के खास चरणों के बाद, धीरे-धीरे खेलना शुरू करना चाहिए।

भावनात्मक कठिनाइयों का अनुभव करने वाले लोगों को मनोचिकित्सा की आवश्यकता हो सकती है।

जब तक सभी दुष्प्रभावों का समाधान नहीं हो जाता है और चिकित्सा मूल्यांकन पूरा नहीं हो जाता है, तब तक लोगों को संपर्क वाले खेलों पर वापस नहीं आना चाहिए।

बार-बार मस्तिष्काघात होने से व्यक्ति के बाद के जीवन में डेमेंशिया, पार्किंसन रोग, और डिप्रेशन का खतरा बढ़ सकता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Brain Injury Association of America: बच्चों और वयस्कों में मस्तिष्क की चोटों की रोकथाम, निदान और उपचार के बारे में जानकारी

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID