आंतरिक रक्तस्राव

इनके द्वाराJaime Jordan, MD, UCLA School of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईDiane M. Birnbaumer, MD, David Geffen School of Medicine at UCLA
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जुल॰ २०२४
v829510_hi

एब्डॉमिनल कैविटी, छाती की कैविटी, पाचन तंत्र या टूटी बड़ी हड्डियों के आस-पास के ऊतकों, जैसे जांघ की हड्डी (फ़ीमर) और श्रोणि में भारी आंतरिक रक्तस्राव हो सकता है।

शुरू में, आंतरिक रक्तस्राव के कोई लक्षण नहीं हो सकते हैं, हालांकि घायल अंग जिससे रक्तस्राव हो रहा है, दर्दनाक हो सकता है। हालांकि, अन्य चोटों से व्यक्ति इस दर्द से विचलित हो सकता है या भ्रम, उनींदापन या बेहोशी के कारण दर्द के बारे में बताने में असमर्थ हो सकता है। आखिरकार, आंतरिक रक्तस्राव आमतौर पर स्पष्ट हो जाता है। उदाहरण के लिए, पाचन तंत्र में रक्त के कारण रक्त की उल्टी हो सकती है या रक्त युक्त या काला मल निकल सकता है।

अधिक रक्त निकलना ब्लड प्रेशर कम होने का कारण बनता है, जिससे व्यक्ति कमजोर और बेहोशी महसूस करता है। व्यक्ति खड़े होने या बैठने पर भी बेहोश हो सकता है और यदि ब्लड प्रेशर बहुत कम हो तो होश खो देता है।

आंतरिक रक्तस्राव के लिए प्राथमिक उपचार

स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की मदद के बिना, आंतरिक रक्तस्राव को रोका नहीं जा सकता। यदि अधिक रक्तस्राव के कारण बेहोशी होती है या सदमे के लक्षण दिखाई देते हैं, तो व्यक्ति को लिटा दिया जाना चाहिए और पैरों को ऊपर उठा दिया जाना चाहिए। जितनी जल्दी हो सके चिकित्सा सहायता को कॉल किया जाना चाहिए।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID