इमर्शन पल्मोनरी एडिमा, फेफड़ों में अचानक फ़्लूड पैदा होना है, जो आम तौर पर गोता लगाने के दौरान और गहराई में जाने के दौरान होता है।
(डाइविंग की चोटों का विवरण भी देखें।)
इमर्शन पल्मोनरी एडिमा की पहचान पिछले दो दशकों में ज़्यादा विस्तृत रूप से हुई है। यह तब होता है जब पैरों और पेट से खून फेफड़ों में वापस भेजा जाता है, जिससे फेफड़ों की रक्त वाहिकाओं में दबाव बढ़ जाता है, इससे हवा के स्थानों में प्लाज़्मा का रिसाव होता है। ऐसा आम तौर पर खुले पानी में प्रतियोगिता करने वाले तैराकों के साथ पानी की सतह पर होता है, लेकिन यह गोताखोरों में भी हो सकती है। इमर्शन पल्मोनरी एडिमा, फेफड़े के बैरोट्रॉमा या डिकंप्रेशन सिकनेस से संबंधित नहीं है। ठंडे पानी और पहले से उच्च रक्तचाप होने और अन्य कार्डियोवैस्कुलर विकार होना जोखिम के कारक हैं।
गोताखोर आम तौर पर तेज़ी से ऊपर आते हैं और उन्हें सांस लेने में बहुत परेशानी होती है। फ़ेनिल या खूनी बलगम के साथ खांसी आना इस बात का लक्षण है, कि रक्त में ऑक्सीजन का स्तर कम है।
डॉक्टर इसके लिए परीक्षण जैसे छाती के एक्स-रे और ईकोकार्डियोग्राफ़ी कर सकते हैं ताकि निदान की पुष्टि की जा सके।
उपचार में पानी से निकालना और ऑक्सीजन देना शामिल होता है। अस्पताल में डाइयूरेटिक्स और मैकेनिकल वेंटिलेशन कभी-कभी आवश्यक होते हैं। रिकंप्रेशन थेरेपी नहीं दी जाती है।
इमर्सन पल्मोनरी एडिमा की रोकथाम
डॉक्टर, ऐसे लोगों की जांच करेंगे, जिन्हें इमर्शन पल्मोनरी एडिमा रहा है
फेफड़े की बीमारी
डॉक्टर ऐसे लोगों में साइलेंट कोरोनरी आर्टरी के रोग के बारे में भी विचार करेंगे, जिनमें जोखिम के उपयुक्त कारक मौजूद हैं।
जोखिम वाले व्यक्तियों में इमर्शन पल्मोनरी एडिमा दोबारा हो जाता है; इसलिए, डाइविंग या प्रतियोगिता की तैराकी में वापस लौटने से पहले उपचार योग्य जोखिम कारकों को लेकर ऐसे लोगों का मूल्यांकन किया जाना चाहिए।
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
Divers Alert Network: 24 घंटे की आपातकालीन हॉटलाइन, 919-684-9111
Duke Dive Medicine: डॉक्टर के साथ 24 घंटे का आपातकालीन परामर्श, 919-684-8111