आर्टेरियल गैस एम्बोलिज़्म

(एयर एम्बोलिज़्म)

इनके द्वाराRichard E. Moon, MD, Duke University Medical Center
द्वारा समीक्षा की गईDiane M. Birnbaumer, MD, David Geffen School of Medicine at UCLA
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जून २०२५ | संशोधित जुल॰ २०२५
v24948231_hi

धमनी गैस एम्बोलिज़्म वह स्थिति है जिसमें धमनी में हवा के बुलबुले अंगों तक रक्त की आपूर्ति को अवरुद्ध कर देते हैं। यह पानी के नीचे के गोताखोरों जैसे स्कूबा डाइवर्स के बीच मौत का एक प्रमुख कारण है, जो कंप्रेस हवा में सांस लेते हैं।

  • सतह पर पहुंचने के कुछ ही मिनटों के भीतर, डाइवर्स होश खो सकते हैं या उनमें आघात के जैसे लक्षण हो सकते हैं।

  • मरीज को ऑक्सीजन दी जाती है, उन्हें लेटने के लिए कहा जाता है, और जल्द से जल्द उन्हें रीकम्प्रेशन चेंबर में भेजा जाता है।

(डाइविंग की चोटों का विवरण भी देखें।)

पल्मोनरी (फेफड़े) बैरोट्रॉमा या डिकंप्रेशन सिकनेस के बाद हवा के बुलबुले धमनी या नस के रक्त (एयर एम्बोलिज़्म— असामान्य प्रकार के एम्बोली देखें) में प्रवेश कर सकते हैं। जब बुलबुले धमनियों में होते हैं, तो वे शरीर के किसी भी अंग में जा सकते हैं और छोटी रक्त वाहिकाओं को अवरुद्ध कर सकते हैं, आमतौर पर मस्तिष्क के साथ-साथ हृदय, त्वचा और किडनी की भी। एक बहुत बड़ा एयर एम्बोलिज़्म हृदय के चैंबर या बड़ी धमनियों में प्रवाह को अवरुद्ध कर सकता है। जब नसों में हवा के बुलबुले बनते हैं, तो वे पेटेंट फोरामेन ओवेल या एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट जैसे हृदय दोषों के माध्यम से धमनियों में प्रवेश कर सकते हैं।

आर्टेरियल गैस एम्बोलिज़्म (कभी-कभी डाइविंग की किताबों में AGE के रूप में जाना जाता है) डाइवर्स के बीच मृत्यु का प्रमुख कारण है।

आर्टेरियल गैस एम्बोलिज़्म के लक्षण

आर्टेरियल गैस एम्बोलिज़्म के लक्षण आमतौर पर पानी की सतह पर पहुंचने के कुछ ही मिनटों के भीतर दिखाई देते हैं। मस्तिष्क में आर्टेरियल गैस एम्बोलिज़्म अक्सर आघात जैसा दिखता है, जिसके परिणामस्वरूप भ्रम और आंशिक लकवा या सुन्नपन होता है। कुछ लोगों को अचानक बेहोशी होती है या दौरे पड़ते हैं। गंभीर धमनी गैस एम्बोलिज़्म से आघात लग सकता है और यह संभावित रूप से घातक हो सकता है।

अन्य लक्षण अंतर्निहित फेफड़े (पल्मोनरी) बैरोट्रॉमा या डीकंप्रेसन बीमारी या निम्नलिखित में से किसी में आर्टेरियल गैस एम्बोलिज़्म से हो सकते हैं:

  • हृदय की धमनियां (दिल का दौरा, हृदय की असामान्य धड़कन, कार्डियक अरेस्ट)

  • त्वचा (बैंगनी-नीली त्वचा का धब्बा, पीले रंग की जीभ)

  • किडनी (मूत्र में रक्त या प्रोटीन, एक्यूट किडनी इंजरी)

आर्टेरियल गैस एम्बोलिज़्म का निदान

  • डाइविंग के इतिहास और होश खोने के आधार पर

डाइवर्स जो ऊपर आने के दौरान या उसके तुरंत बाद होश खो देते हैं, उन्हें आर्टेरियल गैस एम्बोलिज़्म माना जाता है। उनका तुरंत इलाज किया जाना चाहिए। इमेजिंग जांचें कभी-कभी की जाती हैं लेकिन हमेशा विश्वसनीय नहीं होती हैं।

क्या आप जानते हैं...

  • कोई भी डाइवर जो पानी की सतह पर आने के तुरंत बाद होश खो देता है, उसके लिए यह माना जाना चाहिए कि उसे आर्टेरियल गैस एम्बोलिज़्म है और उसका जल्द से जल्द हाइपरबैरिक से इलाज किया जाना चाहिए।

आर्टेरियल गैस एम्बोलिज़्म का इलाज

धमनी गैस एम्बोलिज़्म से पीड़ित लोगों को लेटाया जाना चाहिए और तुरंत ऑक्सीजन दी जानी चाहिए। उन्हें जल्द से जल्द उच्च दबाव वाले माहौल में लौटाया जाना चाहिए, ताकि हवा के बुलबुले कंप्रेस हो जाएं और रक्त में घुलने के लिए मजबूर हो जाएं। इस उद्देश्य के लिए कई चिकित्सा केंद्रों में उच्च दबाव (रीकंप्रेसन या हाइपरबैरिक) चैंबर होते हैं।

कम ऊंचाई पर उड़ान भरने से भी वायुमंडलीय दबाव कम हो जाता है और बुलबुला और अधिक फैल सकता है, लेकिन अगर यह लोगों को उपयुक्त कक्ष में भेजने में पर्याप्त समय बचाता है तो इसे उचित ठहराया जा सकता है। यदि हो सके तो लोगों को समुद्र तल तक दबाव वाले विमान में उड़ान भरनी चाहिए या विमान को उतनी ही कम ऊंचाई पर उड़ान भरनी चाहिए जितनी सुरक्षा के अनुरूप हो। सांस लेने की पूरक ऑक्सीजन का भी सुझाव दिया जाता है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. Divers Alert Network: 24 घंटे की आपातकालीन हॉटलाइन, 919-684-9111

  2. Duke Dive Medicine: 24 घंटे का आपातकालीन चिकित्सा परामर्श, 919-684-8111

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID