विषैली पुस मॉथ इल्ली (मेगालोपाइज ओपरकुलैरिस; एस्प भी कही जाती है) दक्षिणी अमेरिका में पाई जाती है। यह एक बूंद के आकार की होती है और इसके लंबे रेशमी बाल होते हैं, जिसके कारण ये कपास या फर के गुच्छे जैसी लगती है।
जब एक पुस मॉथ इल्ली किसी व्यक्ति की त्वचा पर रगड़ लगाती या उससे दब जाती है, तो इसके विषैले बाल त्वचा में चिपक जाते हैं, उनके कारण आमतौर पर बहुत जलन और चकत्ते हो जाते हैं। दर्द आमतौर से लगभग एक घंटे में कम हो जाता है।
कभी-कभी, प्रतिक्रिया अधिक गंभीर होती है, जिसके कारण सूजन, मितली, और सांस लेने में कठिनाई होती है।
(काटने और डंक मारने का परिचय भी देखें।)
पुस मॉथ इल्ली के डंक का इलाज
दर्द का निवारण
पुस मॉथ इल्ली के डंक के कारण हो रहे दर्द और जलन में आराम देने की कई तकनीक हैं।
डंक वाली जगह को साबुन और पानी से धोने और सुखाने के लिए हेयर ड्रायर को कम गति पर चलाना
चिपके हुए बालों को निकालने के लिए उस जगह पर टेप चिपका कर वापस खींचना ताकि और घाव न पहुँचे
डंक वाली जगह पर आइसोप्रोपिल अल्कोहल लगाना (अल्कोहल मलना)
बेकिंग सोडा का घोल लगाना
कैलामाइन लोशन लगाना
डंक वाली जगह पर प्लास्टिक और पतले कपड़ें में लिपटा हुआ बर्फ़ का टुकड़ा रखना
अधिक गंभीर प्रतिक्रियाओं के लिए तुरंत चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होती है।