सेंटीपीड और मिलीपीड का काटना

इनके द्वाराRobert A. Barish, MD, MBA, University of Illinois at Chicago;
Thomas Arnold, MD, Department of Emergency Medicine, LSU Health Sciences Center Shreveport
द्वारा समीक्षा की गईDiane M. Birnbaumer, MD, David Geffen School of Medicine at UCLA
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जन॰ २०२५
v829196_hi

हालांकि, सेंटीपीड और मिलीपीड, दोनों का शरीर खंडों में बंटा होता है, लेकिन मिलीपीड के शरीर के नीचे हर खंड में पैरों के 2 सेट होते हैं, जबकि सेंटीपीड के शरीर के किनारे में स्थित हर खंड में पैरों का केवल 1 सेट होता है। साइड से देखने पर, सेंटीपीड के शरीर अधिक सपाट दिखाई देते हैं और मिलीपीड अधिक गोल दिखाई देते हैं।

सेंटीपीड
विवरण छुपाओ
चित्र, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों की पब्लिक हेल्थ इमेज लाइब्रेरी के सौजन्य से।

कुछ बड़े सेंटीपीड दर्दनाक तरीके से काट सकते हैं, जिससे सूजन और लालिमा हो सकती है। लक्षण शायद ही कभी 48 घंटों से अधिक समय तक बने रहते हैं। (काटने और डंक मारने का परिचय भी देखें।)

मिलीपीड काटते नहीं है, लेकिन विषैले पदार्थ छोड़ सकते है, जो तकलीफदेह होता है और उससे त्वचा में जलन और खुजली होती है, और विशेष रूप से जब गलती से आँख मसल ली जाती है, तो इससे लालिमा, सूजन और दर्द होता है।

प्लास्टिक और एक पतले कपड़े में लिपटे बर्फ के टुकड़े को सेंटीपीड के काटने की जगह पर रखने से आमतौर पर दर्द से राहत मिलती है।

मिलीपीड के जहरीले छिड़काव को बड़ी मात्रा में साबुन और पानी के द्वारा त्वचा से धोना चाहिए। यदि त्वचा की प्रतिक्रिया होती है, तो कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम लगाई जानी चाहिए।

आँखों की चोट को तुरंत पानी (इरिगेशन) से धोना चाहिए।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID