दवाओं से एलर्जी

इनके द्वाराJames Fernandez, MD, PhD, Cleveland Clinic Lerner College of Medicine at Case Western Reserve University
द्वारा समीक्षा की गईBrian F. Mandell, MD, PhD, Cleveland Clinic Lerner College of Medicine at Case Western Reserve University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जन॰ २०२५ | संशोधित अप्रैल २०२५
v716362_hi

कभी-कभी लोग विपरीत दवा प्रतिक्रियाओं को गलती से एलर्जी समझ लेते हैं। उदाहरण के लिए, एस्पिरिन लेने के बाद पेट में तकलीफ़ (एक आम विपरीत प्रतिक्रिया) अनुभव करने वाले लोग अक्सर कहते हैं कि उन्हें एस्पिरिन से "एलर्जी" है। हालांकि, यह एक सच्ची एलर्जिक प्रतिक्रिया नहीं होती है।

सही एलर्जिक प्रतिक्रियाओं में दवाओं द्वारा प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय कर देना शामिल होता है (एलर्जिक प्रतिक्रियाओं की जानकारी देखें)। एस्पिरिन के उपयोग से पेट को तकलीफ हो सकती है क्योंकि एस्पिरिन पेट के एसिड के विरुद्ध पेट की प्राकृतिक अवरोधी सुरक्षा में हस्तक्षेप करता है।

किसी दवा (दवाइयों सहित) से एलर्जिक (आमतौर पर अतिसंवेदनशीलता) प्रतिक्रियाएं अपेक्षाकृत असामान्य होती हैं। अन्य प्रकार की प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं के विरुद्ध, एलर्जिक प्रतिक्रियाओं की संख्या और गंभीरता, आमतौर पर ली गई दवा की मात्रा से संबंधित नहीं होती है। जो लोग किसी दवा के प्रति एलर्जिक होते हैं, उनके लिए दवा की छोटी मात्रा भी एलर्जिक प्रतिक्रिया को शुरू कर सकती है (एलर्जिक प्रतिक्रियाओं का विवरण देखें)। ये प्रतिक्रियाएं मामूली और सिर्फ़ चिढ़ पैदा करने वाली से लेकर गंभीर और जानलेवा तक होती हैं। उदाहरण हैं

  • चकत्ते और खुजली

  • बुखार

  • वायुमार्गों की सिकुड़न और साँस की घरघराहट

  • ऊतकों की सूजन (जैसे कंठ नाल [लैरिंक्स] और स्वरतंत्री के बीच का खुला भाग जो फेफड़े [ग्लॉटिस] तक हवा के प्रवाह को रोकने के लिए बंद होता है), जो सांस लेना बाधित कर देती है

  • ब्लड प्रेशर में गिरावट, कभी-कभी ख़तरनाक रूप से निचले स्तरों तक

दवा से अन्य प्रकार की एलर्जिक प्रतिक्रियाएं अतिसंवेदनशीलता की प्रतिक्रियाओं की अपेक्षा और भी कम होती हैं। वे आमतौर पर विकसित होने के लिए कुछ दिन से लेकर हफ़्तों लेती हैं और ज़्यादा लंबे समय तक बनी रहती हैं। इन प्रतिक्रियाओं में विभिन्न प्रकार के एंटीबॉडीज़ शामिल रहते हैं जो किसी दवा से प्रतिक्रिया करते हैं और शरीर के अलग-अलग भागों पर हमला करते हैं। उदाहरण के लिए, वे लाल रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करके एनीमिया पैदा कर सकती हैं या इनसे जलन पैदा हो सकती है, जो त्वचा, जोड़ों और किडनियों को प्रभावित कर सकती है।

दवा की एलर्जी का पूर्वानुमान नहीं किया जा सकता, क्योंकि प्रतिक्रियाएं उसके बाद होती हैं जब कोई व्यक्ति किसी एलर्जिक प्रतिक्रिया के बिना दवा से पहले ही एक या अधिक बार संपर्क में आ चुका हो (चाहे उसे त्वचा पर लगाया गया हो, मुँह से लिया गया हो या इंजेक्शन लगाया गया हो)। एक हल्की प्रतिक्रिया का इलाज किसी एंटीहिस्टामाइन के साथ किया जा सकता है। एक गंभीर या जानलेवा ऐनाफ़िलेक्टिक प्रतिक्रिया के लिए एपीनेफ़्रिन (एड्रेनलिन भी कहा जाता है) या कॉर्टिकोस्टेरॉइड, जैसे कि हाइड्रोकॉर्टिसोन के इंजेक्शन की आवश्यकता पड़ सकती है।

कोई नई दवा प्रेस्क्राइब करने से पहले, डॉक्टर किसी व्यक्ति से आमतौर पर पूछते हैं कि उन्हें दवा की कोई ज्ञात एलर्जी तो नहीं है। जिन लोगों को गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रियाएं हो चुकी हों उन्हें अपनी दवा की एलर्जी के साथ लिखा हुआ एक मेडिकल अलर्ट गले या कलाई में पहनना चाहिए। किसी आपातकालीन स्थिति में यह जानकारी चिकित्सा और पैरामेडिकल पेशेवरों को चेतावनी दे सकती है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. अमेरिका के विष केंद्र: अलग-अलग तरह के ज़हर की जानकारी पाने के लिए, आपातकालीन हेल्पलाइन (1-800-222-1222) एक्सेस करें और ज़हर से बचने के सुझाव पाएँ।

  2. FDA विपरीत ईवेंट रिपोर्टिंग सिस्टम (FAERS): FDA के विपरीत ईवेंट रिपोर्टिंग सिस्टम (FAERS) पर प्रश्नों और उत्तरों का एक्सेस।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID