हाइपोमैग्नेसिमिया (ब्लड में मैग्नीशियम की मात्रा कम होना)

इनके द्वाराJames L. Lewis III, MD, Brookwood Baptist Health and Saint Vincent’s Ascension Health, Birmingham
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित. २०२३

हाइपोमैग्नेसिमिया में, ब्लड में मैग्नीशियम का लेवल कम होता है।

(इलेक्ट्रोलाइट्स का विवरण और शरीर में मैग्नीशियम की भूमिका का विवरण भी देखें।)

मैग्नीशियम शरीर के इलेक्ट्रोलाइट्स में से एक है, जो कि ऐसे मिनरल होते हैं जो शरीर के फ़्लूड, जैसे कि ब्लड में मिलने पर इलेक्ट्रिक चार्ज पैदा करते हैं, लेकिन शरीर का ज़्यादातर कैल्शियम चार्ज नहीं होता और प्रोटीन से जुड़ा या हड्डियों में जमा होता है। हालांकि रक्त में मैग्नीशियम का लेवल बहुत कम होता है, लेकिन तंत्रिका और मांसपेशियों के ठीक से काम करने के लिए और हड्डी और दांतों के ठीक से विकसित होने के लिए इसकी ज़रूरत होती है। स्वस्थ वयस्कों के लिए, मैग्नीशियम की अनुशंसित दैनिक मात्रा 310 से 420 मिलीग्राम है।

हाइपोमैग्नेसिमिया के कारण

आमतौर पर, मैग्नीशियम का लेवल कम तब होता है जब लोग इसे कम खाते हैं (ज़्यादातर, भूखे रहने की वजह से) या जब आंतें आहार-पोषण को अवशोषित नहीं कर पाती (जिसे अपावशोषण कहते हैं)। लेकिन कभी-कभी हाइपोमैग्नेसिमिया विकसित हो जाता है, क्योंकि किडनी या आंतों से बहुत ज़्यादा मैग्नीशियम निकल जाता है।

हाइपोमैग्नेसिमिया इन वजहों से भी होता है:

  • बहुत ज़्यादा मात्रा में अल्कोहल का सेवन करना (आम है), जिसकी वजह से व्यक्ति खाना कम हो जाता है (और इस वजह से मैग्नीशियम भी कम खाता है) और मैग्नीशियम का उत्सर्जन बढ़ जाता है

  • लंबे समय तक दस्त (सामान्य), जिससे मैग्नीशियम ज़्यादा मात्रा में निकलता है

  • एल्डोस्टेरॉन, वेसोप्रैसिन (एंटीडाइयुरेटिक हार्मोन) या थायरॉइड हार्मोन का लेवल ज़्यादा होना जिससे मैग्नीशियम ज़्यादा मात्रा में निकलता है

  • मैग्नीशियम उत्सर्जन की मात्रा बढ़ाने वाली दवाएँ, जिसमें डाइयूरेटिक्स, एंटीफ़ंगल दवाई एम्फ़ोटेरिसिन B और कीमोथेरेपी दवाई सिस्प्लैटिन शामिल हैं

  • प्रोटोन पंप इन्हिबिटर (पेट के अम्ल की मात्रा कम करने वाली कुछ दवाओं) का लंबे समय तक इस्तेमाल

  • स्तनपान, जिससे मैग्नीशियम की ज़रूरत ज़्यादा होती है

हाइपोमैग्नेसिमिया के लक्षण

हाइपोमैग्नेसिमिया से मतली, उल्टी, आलस, कमज़ोरी, व्यक्तित्व में बदलाव, मांसपेशियों में ऐंठन, कंपकंपी और भूख न लगने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अगर गंभीर हो जाए, तो हाइपोमैग्नेसिमिया से सीज़र्स हो सकते हैं, खासतौर पर बच्चों में।

हाइपोमैग्नेसिमिया का निदान

  • रक्त में मैग्नीशियम के स्तर की जांच करना

इसका निदान आमतौर पर ब्लड टेस्ट पर आधारित होता है, जिसमें पता चलता है कि मैग्नीशियम का लेवल कम है। हाइपोकैल्सीमिया और हाइपोकैलिमिया भी हो सकता है।

अन्य टेस्ट की ज़रूरत भी हो सकती है, ताकि हाइपोमैग्नेसिमिया का पता लगाया जा सके।

हाइपोमैग्नेसिमिया का इलाज

  • मैग्नीशियम

जब मैग्नीशियम की कमी से लक्षण पैदा हों या कमी बनी रहे, तो मैग्नीशियम मुंह द्वारा दिया जाता है। अल्कोहल की लत वाले लोगों को आमतौर पर मैग्नीशियम दिया जाता है।

अगर मैग्नीशियम लेवल के कम होने से गंभीर लक्षण होते हैं या अगर व्यक्ति मुंह द्वारा मैग्नीशियम नहीं ले पाता, तो मैग्नीशियम शिरा या मांसपेशी के ज़रिए इंजेक्शन लगाकर दिया जाता है।

हाइपोमैग्नेसिमिया का इलाज करते समय, डॉक्टर को इलेक्ट्रोलाइट असामान्यताओं को ठीक करना चाहिए, जैसे कि हाइपोकैल्सीमिया और हाइपोकैलिमिया

जिन स्थितियों की वजह से हाइपोमैग्नेसिमिया होता है उनका इलाज किया जाता है।