हृदय की पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (PET)

इनके द्वाराThomas Cascino, MD, MSc, Michigan Medicine, University of Michigan;
Michael J. Shea, MD, Michigan Medicine at the University of Michigan
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया दिस॰ २०२३

पॉज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफ़ी (PET) एक तरह की चिकित्सा इमेजिंग है, जिसे रेडियोन्यूक्लाइड स्कैनिंग कहा जाता है। रेडियोएक्टिव पदार्थ दिए जाने के बाद, PET रेडिएशन को स्कैन करके चित्र बनाता है, जिनसे हृदय की मांसपेशी की कार्यक्षमता के बारे में जानकारी मिल सकती है।

    PET में, हृदय की कोशिका के कार्य करने के लिए ज़रूरी किसी पदार्थ (जैसे ऑक्सीजन या शर्करा) को किसी ऐसे रेडियोएक्टिव पदार्थ (रेडियोन्यूक्लाइड) से लेबल कर दिया जाता है, जो पॉज़िट्रॉन (पॉज़िटिव चार्ज वाले इलेक्ट्रॉन) छोड़ता है। लेबल किए गए पोषक तत्व को शिरा में इंजेक्ट किया जाता है और चंद मिनटों में हृदय में पहुँच जाता है। एक सेंसर पॉज़िट्रॉनों का पता लगाता है और शरीर के अध्ययन किए जा रहे हिस्से का चित्र बनाने के लिए उनका उपयोग करता है।

    PET का इस्तेमाल आम तौर पर कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी के साथ (PET-CT) यह पता लगाने के लिए किया जाता है कि हृदय की मांसपेशी के अलग-अलग भागों में कितना रक्त पहुँच रहा है और हृदय की मांसपेशी के अलग-अलग भाग विभिन्न पदार्थों की प्रोसेसिंग (मेटाबोलाइज़) कैसे करते हैं। उदाहरण के लिए, जब लेबल की गई शूगर को इंजेक्ट किया जाता है, तो डॉक्टर पता लगा सकते हैं कि हृदय की मांसपेशी के किन भागों को अपर्याप्त रक्त आपूर्ति मिल रही है क्योंकि वे भाग सामान्य से अधिक शूगर का उपयोग करते हैं। CT में इन क्षेत्रों के अलग-अलग कोणों से लिए गए चित्र जनरेट होते हैं और फिर उन्हें मिलाकर विस्तृत त्रिविमीय चित्र बनाए जाते हैं।

    PET-CT स्कैन में अन्य रेडियोन्यूक्लाइड प्रक्रियाओं से अधिक स्पष्ट चित्र बनते हैं और उनका इस्तेमाल तनाव परीक्षण के लिए किया जा सकता है। हालांकि, यह प्रक्रिया महंगी है और सिंगल-फोटॉन एमिशन कंप्यूटेड टोमोग्राफी के जितने व्यापक रूप से उपलब्ध नहीं है। इसका उपयोग अनुसंधान में और ऐसे मामलों में किया जाता है जिनमें अधिक सरल, कम महंगी प्रक्रियाएं अनिर्णायक होती हैं।

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID