सबकंजक्टाइवल हैमरेज

इनके द्वाराZeba A. Syed, MD, Wills Eye Hospital
द्वारा समीक्षा की गईSunir J. Garg, MD, FACS, Thomas Jefferson University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अप्रैल २०२५
v7529941_hi

सबकंजक्टाइवल हैमरेज में कंजंक्टाइवा (पलक के अस्तर का निर्माण और आँख के सामने के भाग को ढकने वाली झिल्ली) के नीचे खून की छोटी-छोटी मात्राएं जमा हो जाती हैं। कभी-कभी पूरी आँख लाल दिखती है और कभी-कभी केवल एक हिस्सा लाल दिखता है।

खून आँख की सतह की छोटी रक्त वाहिकाओं से आता है, आँख के अंदर से नहीं। क्योंकि खून कोर्निया (परितारिका और पुतली के सामने स्थित पारदर्शी पर्त) या आँख के आंतरिक भाग को शामिल नहीं करता है, इसलिए दृष्टि प्रभावित नहीं होती है।

आँख के अंदर का दृश्य

सबकंजक्टाइवल हैमरेज आम तौर से आँख को मामूली चोट लगने, जोर लगाने, सामान उठाने, धकेलने, सामने की ओर झुकने, उल्टी करने, छींकने, खाँसने, या आँख को (धीरे से या जोर से) मसलने से होती है। दुर्लभ रूप से, वे सहज रूप से होती हैं।

सबकंजक्टाइवल हैमरेज डरावनी दिख सकती हैं लेकिन लगभग हमेशा हानिरहित होती हैं।

सबकंजंक्टिवल हैमरेज, आम तौर से 1 से 3 सप्ताह के भीतर अपने आप गायब हो जाते हैं। कोई भी उपचार उपयोगी या आवश्यक नहीं होता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID