पिंगेक्युला और टेरीजियम

इनके द्वाराZeba A. Syed, MD, Wills Eye Hospital
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२३

पिंगेक्युला और टेरीजियम कंजंक्टाइवा (पलक के अस्तर का निर्माण करने और आँख के सफेद हिस्से को ढकने वाली झिल्ली) पर विकसित होने वाले मांसल पिंड हैं। पिंगेक्युला कोर्निया (परितारिका और पुतली के सामने स्थित पारदर्शी पर्त) को अतिच्छादित नहीं करता है लेकिन टेरीजियम ऐसा करता है।

    आँख के अंदर का दृश्य

    पिंगेक्युला कोर्निया के बगल में स्थित एक उभरा हुआ पीलापन लिए सफेद पिंड होता है, लेकिन उसे अतिच्छादित नहीं करता है। यह पिंड दिखने में बुरा लग सकता है, लेकिन आम तौर से कोई खास समस्याएं पैदा नहीं करता है और इसे निकालने की जरूरत नहीं होती है। अगर इसे हटा दिया जाए, तो आमतौर पर यह दोबारा नहीं होता।

    टेरीजियम कंजंक्टाइवा पर उगने वाला एक मांसल पिंड होता है जो कोर्निया के ऊपर से फैलता है। अधिकांश टेरीजियम लक्षण पैदा नहीं करते हैं, लेकिन कभी-कभी वे कोर्निया में जलन पैदा करते हैं या उसे विकृत कर देते हैं, जिससे संभावित तौर पर दृष्टि कमज़ोर हो जाती है (या तो किसी अवरोध के कारण या फिर ऑस्टिगमेटिज़्म के कारण) और यह कॉस्मेटिक समस्या भी हो सकती है।

    टेरीजियम के लक्षणों से राहत दिलाने के लिए, डॉक्टर कृत्रिम आँसू या थोड़े समय के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉयड ड्रॉप्स या मलहम लिख सकते हैं। यदि लक्षण कम नहीं होते हैं, खास तौर से यदि दृष्टि प्रभावित होती है, या वे बार-बार होते हैं, तो टेरीजियम को सर्जरी से निकाला जा सकता है। टेरीजियम की वृद्धि को धूप से सुरक्षित करके मंद किया जा सकता है, जैसे कि पर्याप्त रूप से सुरक्षात्मक धूप के चश्मे (UV अवरोध वाले) और/या हैट पहनकर।

    पिंगेक्युला और टेरीजियम
    पिंगेक्युला
    पिंगेक्युला

    डॉ. पी. मराज़ी/विज्ञान फोटो लाइब्रेरी

    टेरीजियम
    टेरीजियम

    पॉल व्हिटेन/विज्ञान फोटो लाइब्रेरी

    quizzes_lightbulb_red
    अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
    अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID