विचलित सेप्टम एक ऐसी स्थिति है जिसमें नेज़ल सेप्टम मुड़ा हुआ या केंद्र से हट जाता है, जिससे एक नॉस्ट्रिल दूसरे से छोटा हो जाता है।
नाक के अंदर नाक की कैविटी होती है, जो नाक के सेप्टम द्वारा दो मार्गों में बंटा होता है। नाक का सेप्टम हड्डी और कार्टिलेज दोनों से बना होता है और नथुने से नाक के पीछे तक फैला होता है। आमतौर पर, नेज़ल सेप्टम सीधा होता है, जो दोनों नॉस्ट्रिल के लगभग बीच में स्थित होता है। कभी-कभी, जन्म दोष या चोट के कारण यह मुड़ा हुआ (विचलित) हो सकता है और इस तरह से स्थित हो सकता है कि एक नॉस्ट्रिल दूसरे की तुलना में कहीं अधिक छोटा हो। अधिकांश लोगों में सेप्टम का कुछ छोटा सा विचलन होता है जिससे एक नॉस्ट्रिल दूसरे की तुलना में सख्त हो जाता है।
एक विचलित सेप्टम के लक्षण
मामूली विचलन आमतौर पर कोई लक्षण नहीं पैदा करता है। हालांकि, यदि गंभीर हो, तो एक विचलन नाक को एक ओर से अवरुद्ध कर सकता है, जिससे नाक बंद हो सकती है और व्यक्ति को साइनस की सूजन (साइनुसाइटिस) होने का खतरा होता है, खासकर अगर विचलित सेप्टम साइनस से नेज़ल कैविटी में निकासी को रोकता है।
साथ ही, विचलन पर वायु प्रवाह के सुखाने के प्रभाव के कारण विचलित सेप्टम किसी व्यक्ति को नकसीर फूटने को प्रवृत्त बना सकता है। अन्य लक्षणों में चेहरे का दर्द, सिरदर्द, और रात में सांस लेने में शोर होना शामिल हो सकते हैं।
विचलित सेप्टम का निदान
एक डॉक्टर का मूल्यांकन
डॉक्टर परीक्षा के दौरान आमतौर पर विचलन देख सकते हैं।
एक विचलित सेप्टम का उपचार
आम तौर पर, कोई उपचार नहीं
सर्जरी
मामूली विचलन के लिए आमतौर पर किसी उपचार की आवश्यकता नहीं होती है। विचलित सेप्टम जिसके कारण सांस लेने की समस्या हो जाती है या जिसके कारण परेशान करने वाले लक्षण होते हैं, जिनकी सर्जरी द्वारा मरम्मत की जा सकती है। इसके लिए आमतौर पर सेप्टोप्लास्टी (सेप्टल पुनर्निर्माण) नामक एक सामान्य प्रक्रिया की आवश्यकता होती है, जो अक्सर जनरल एनेस्थीसिया के तहत एक बाह्य रोगी के रूप में किया जाता है।