पाचक विकारों के लिए चिकित्सा इतिहास और शारीरिक जांच

इनके द्वाराJonathan Gotfried, MD, Lewis Katz School of Medicine at Temple University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

आमतौर पर, कोई डॉक्टर चिकित्सा इतिहास और शारीरिक परीक्षा के आधार पर यह निर्धारित कर सकता है कि किसी व्यक्ति को पाचन विकार है या नहीं। तब डॉक्टर उचित प्रक्रियाओं का चयन कर सकता है जो निदान की पुष्टि करने में मदद करती हैं, विकार की सीमा और गंभीरता का निर्धारण करती हैं, और उपचार की योजना बनाने में सहायता करती हैं।

चिकित्सा इतिहास

कोई डॉक्टर किसी व्यक्ति का साक्षात्कार करके उसके चिकित्सा इतिहास को हासिल करने के लिए और अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए विशिष्ट प्रश्न पूछकर लक्षणों की पहचान करता है। उदाहरण के लिए, किसी ऐसे व्यक्ति से जिसे पेट दर्द है, उससे बात करते समय डॉक्टर पहले पूछ सकता है, “दर्द कैसा है?” इस प्रश्न के बाद कुछ और प्रश्न हो सकते हैं जैसे, “क्या खाने के बाद दर्द में कमी आती है?” या “क्या हिलने-डुलने से दर्द बदतर हो जाता है?”

शारीरिक जांच

सबसे पहले, डॉक्टर एब्डॉमिनल दीवार की सूजन (विकृति) की तलाश में पेट को विभिन्न कोणों से देखता है जिसके साथ कोई असामान्य वृद्धि या कोई बढ़ा हुआ अंग हो सकता है।

आमतौर पर पेट पर स्टेथोस्कोप रखा जाता है, जिसके माध्यम से डॉक्टर आमतौर पर इंटेस्टाइन से होकर सामग्री की गतिविधि की ध्वनियों को और इसके साथ होने वाली किसी अन्य असामान्य ध्वनि को सुनता है।

डॉक्टर संवेदनशीलता और किसी असामान्य पिंड या बढ़े हुए अंगों को महसूस करता है। पेट पर हल्के दबाव के कारण होने वाला दर्द और जो दबाव छोड़ने पर बढ़ जाता है (प्रतिक्षेप संवेदनशीलता) सूजन और कभी-कभी एब्डॉमिनल गुहा के अस्तर के संक्रमण (पेरिटोनाइटिस) का संकेत दे सकता है।

यदि व्यक्ति में कुछ लक्षण हैं, तो गुदा और मलाशय की एक दस्ताने वाली उंगली से जांच की जा सकती है, और मल का एक छोटा सा नमूना कभी-कभी छिपे हुए (ऑकल्ट) रक्त के लिए परीक्षण किया जाता है (मल ऑकल्ट रक्त परीक्षण देखें)।

महिलाओं में, श्रोणि परीक्षा अक्सर पाचन समस्याओं और गाइनेकोलॉजिक समस्याओं के बीच अंतर बतलाने में मदद करती है।

मनोवैज्ञानिक जांच

क्योंकि पाचन तंत्र और मस्तिष्क अत्यधिक इंटरैक्टिव होते हैं (देखें मस्तिष्क-शरीर के इंटरैक्शन), तो पाचन समस्याओं के आकलन में कभी-कभी मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन की आवश्यकता होती है। ऐसे मामलों में, डॉक्टर यह नतीजा नहीं निकाल रहे होते हैं कि पाचन संबंधी समस्याएं मनगढ़ंत या काल्पनिक हैं। बल्कि, पाचन संबंधी समस्याओं पर चिंता, डिप्रेशन या अन्य उपचार योग्य मनोवैज्ञानिक विकारों के परिणामस्वरूप प्रभाव पड़ सकता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID