सेसमोइडाइटिस

इनके द्वाराJames C. Connors, DPM, Kent State University College of Podiatric Medicine
द्वारा समीक्षा की गईBrian F. Mandell, MD, PhD, Cleveland Clinic Lerner College of Medicine at Case Western Reserve University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित दिस॰ २०२३
v26371449_hi

सेसमोइडाइटिस मेटाटार्सल हेड के नीचे दो छोटी हड्डियों (सीसेमॉइड हड्डियों) के आस-पास उस जगह होने वाला दर्द होता है जहाँ वह पाँव के अंगूठे (पहला मेटाटार्सल हेड) से जुड़ता है।

  • लक्षणों में पैदल चलते समय (विशेष रूप से नंगे पैर) या कुछ विशेष प्रकार के जूते पहनने पर दर्द होना शामिल है।

  • जांच पाँव के परीक्षण के आधार पर होती है।

  • ऑर्थोसेस, ऑफ़लोडिंग पैड्स और नए जूते दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।

(पंजों की समस्याओं का संक्षिप्त वर्णन भी देखें।)

सेसमोइडाइटिस पाँव के तलवे के अगले भाग (मेटाटार्सेलजिया) में दर्द का आम कारण होता है।

आमतौर पर सेसमोइडाइटिस का कारण बार-बार लगने वाली चोट होती है। कभी-कभी हड्डियों में फ्रैक्चर हो जाते हैं या हड्डियों या उनके आस-पास के ऊतकों में जलन होती है। पाँव की संरचना में कोई बदलाव कभी-कभी सीसेमॉइड की स्थिति को बदल देता है (डिस्प्लेसमेंट) और दर्द पैदा करता है।

सेसमोइडाइटिस विशेष रूप से नर्तकों, जॉगर्स, और उन लोगों में आम होता है जिनके पाँव के आर्च ऊँचे होते हैं या वे ऊँची एड़ी के जूते पहनते हैं। बुनियन वाले कई लोगों को सेसमोइडाइटिस होता है।

सेसमोइडाइटिस के लक्षण

सेसमोइडाइटिस का दर्द पाँव के अंगूठे (पहले मेटाटार्सल जोड़) के आधार के नीचे महसूस होता है। दर्द आमतौर पर चलने से और बढ़ जाता है विशेषकर जब कुछ लचीले पतले तले वाले या ऊँची एड़ी के जूते पहने जाते हैं। वह क्षेत्र गर्म और सूजा हुआ हो सकता है, और पाँव का अंगूठा लाल हो सकता है।

सेसमोइडाइटिस का निदान

  • डॉक्टर द्वारा पाँव का परीक्षण

  • गठिया या संक्रमण के लिए, जॉइंट एस्पिरेशन

  • फ्रैक्चर, डिस्प्लेसमेंट, या अर्थराइटिस के लिए, इमेजिंग जाँचें

डॉक्टर सेसमोइडाइटिस की जांच पाँव के परीक्षण के आधार पर करता है।

यदि गठिया या इन्फ़ेक्शस अर्थराइटिस का संदेह हो, तो डॉक्टर जोड़ के फ़्लूड का सैंपल निकालने के लिए एक सुई का उपयोग करता है (जिसे जॉइंट एस्पिरेशन या आर्थ्रोसेंटेसिस कहते हैं)।

एक्स-रे लिए जाते हैं और कभी-कभी मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग (MRI) की जाती है ताकि अर्थराइटिस, डिस्प्लेसमेंट, या सीसेमॉइड हड्डी के फ्रैक्चर की संभावना को नकारा जा सके।

सेसमोइडाइटिस का इलाज

  • नए जूते

  • ऑर्थोसेस

ऐसे जूते न पहनना पर्याप्त हो सकता है, जो पाँव के अंगूठे के आधार के नीचे दर्द पैदा करते हों। यदि सेसमोइडाइटिस के लक्षण बने रहते हैं, तब भी मोटे तले, कम हील, ऑर्थोसेस (जूते में रखे जाने वाले डिवाइस) वाले जूते पहनने के साथ ही ऑफ़लोडिंग पैड्स का इस्तेमाल करने या इनके संयोजन से सीसेमॉइड हड्डियों पर दबाव को कम करके मदद मिल सकती है।

कोई बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इन्फ़्लेमेटरी दवा (NSAID) खाना और प्रभावित क्षेत्र में कॉर्टिकोस्टेरॉइड/एनेस्थेटिक मिश्रण के इंजेक्शन दर्द दूर करने में मदद कर सकते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID