न्यूट्रोफ़िलिक ल्यूकोसाइटोसिस

इनके द्वाराDavid C. Dale, MD, University of Washington
द्वारा समीक्षा की गईJerry L. Spivak, MD; MACP, , Johns Hopkins University School of Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित फ़र॰ २०२५
v775425_hi

न्यूट्रोफ़िलिक ल्यूकोसाइटोसिस रक्त में न्यूट्रोफिल (एक प्रकार की श्वेत रक्त कोशिका) की असामान्य रूप से अधिक संख्या है।

न्यूट्रोफिल एक प्रकार की श्वेत रक्त कोशिकाएं हैं जो शरीर को संक्रमण से लड़ने और चोटों को ठीक करने में मदद करती हैं। कई बीमारियों या विकारों की प्रतिक्रिया में न्यूट्रोफिल बढ़ सकते हैं, जिनमें शामिल हैं

  • संक्रमण

  • चोटें

  • सूजन-संबंधी विकार

  • कुछ दवाइयां

  • निश्चित ल्यूकेमिया

न्यूट्रोफिल की बढ़ी हुई संख्या का सबसे सामान्य कारण है

  • संक्रमण के प्रति शरीर की सामान्य प्रतिक्रिया

कई उदाहरणों में, न्यूट्रोफिल की बढ़ी हुई संख्या शरीर की आवश्यक प्रतिक्रिया होती है, क्योंकि यह ठीक करने या आक्रमण करने वाले सूक्ष्मजीव या बाहरी पदार्थ को दूर करने की कोशिश करता है। बैक्टीरिया, वायरस, फफुंद और परजीवियों के संक्रमण से रक्त में न्यूट्रोफिल की संख्या बढ़ सकती है।

न्यूट्रोफिल की संख्या उन लोगों में बढ़ सकती है जिन्हें कोई चोट लगी हो, जैसे कूल्हे का फ्रैक्चर या जलन। रूमैटॉइड अर्थराइटिस जैसे ऑटोइम्यून विकारों सहित सूजन संबंधी विकार, न्यूट्रोफिल की संख्या और गतिविधि में वृद्धि का कारण बन सकते हैं। कुछ दवाइयां, जैसे कि कॉर्टिकोस्टेरॉइड भी रक्त में न्यूट्रोफिल की संख्या बढ़ाते हैं। माइलॉयड ल्यूकेमिया रक्त में अविकसित या परिपक्व न्यूट्रोफिल की संख्या में वृद्धि कर सकता है।

न्यूट्रोफिल की अधिक संख्या से लक्षण नहीं हो सकते हैं। हालांकि, लोगों में अक्सर विकार के ऐसे लक्षण होते हैं जो न्यूट्रोफिल की संख्या में वृद्धि कर रहे हैं।

हाइपरविस्कोसिटी सिंड्रोम

बेहद दुर्लभ, ल्यूकेमिया से पीड़ित लोगों में, अविकसित न्यूट्रोफिल के अत्यधिक उच्च स्तर (रक्त के प्रति माइक्रोलीटर [100 × 109 प्रति लीटर] में 100,000 से अधिक कोशिकाएं) के कारण रक्त बहुत गाढ़ा हो सकता है और सांस लेने में समस्या, आघात और मृत्यु हो सकती है। यह स्थिति, चिकित्सीय आपात स्थिति होती है और अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है, इसलिए शिरा से फ़्लूड दिए जा सकते हैं और श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या को कम करने के लिए दवाइयां (हाइड्रोक्सीयूरिया और कीमोथेरेपी दवाइयां) दी जा सकती हैं। कभी-कभी, रक्त से श्वेत रक्त कोशिकाओं को हटाने के लिए एक प्रकार के रक्त-फ़िल्टरिंग इलाज (ल्यूकाफ़ेरेसिस) का उपयोग किया जाता है।

न्यूट्रोफ़िलिक ल्यूकोसाइटोसिस का निदान

  • रक्त की जाँच

डॉक्टर अक्सर रक्त परीक्षण करते हैं जिसे पूर्ण रक्त गणना कहा जाता है। यह परीक्षण कई अलग-अलग लक्षणों के लिए किया जा सकता है, जिसमें संक्रमण के लक्षण (जैसे बुखार, खांसी या पेट दर्द) या क्रोनिक बीमारी के लक्षण (जैसे वजन कम होना या थकान) शामिल हैं।

यदि डॉक्टरों को न्यूट्रोफिल की संख्या में वृद्धि का पता चलता है और समझ में आने वाला कारण नहीं है, जैसे कि स्पष्ट संक्रमण, तो रक्त के नमूने को माइक्रोस्कोप के नीचे देखा जाता है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि अविकसित न्यूट्रोफिल (मायलोब्लास्ट्स) बोन मैरो को छोड़कर रक्त में प्रवेश कर रहे हैं या नहीं। रक्त में अविकसित न्यूट्रोफिल बोन मैरो में विकार की उपस्थिति, जैसे कि ल्यूकेमिया का संकेत दे सकता है।

जब रक्त में अविकसित न्यूट्रोफिल पाए जाते हैं, तो डॉक्टर आमतौर पर बोन मैरो (बोन मैरो जांच) का नमूना लेते हैं।

न्यूट्रोफ़िलिक ल्यूकोसाइटोसिस का इलाज

  • अंतर्निहित विकार का इलाज

रक्त में विकसित न्यूट्रोफिल की बढ़ी हुई संख्या आमतौर पर अपने आप में कोई समस्या नहीं होती है। इसलिए, डॉक्टर उस हालत या विकार के इलाज पर ध्यान केंद्रित करते हैं जिसके कारण न्यूट्रोफिल की संख्या बढ़ जाती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID