एब्नोर्मल यूटेराइन ब्लीडिंग (AUB)

(अक्रियाशील गर्भाशय से ब्लीडिंग)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया नव. २०२३

असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव क्या है?

सामान्य रूप से आपके गर्भाशय (कोख) से आपकी माहवारी के दौरान रक्तस्राव होता है। असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव ऐसा रक्तस्राव है जो आपकी सामान्य माहवारी से अलग है।

  • आपको माहवारी के बीच रक्तस्राव हो सकता है, एक माहवारी जो सामान्य से अधिक समय तक रहती है, आपकी माहवारी के दौरान भारी रक्तस्राव, या आपके माहवारी बंद होने के बाद रक्तस्राव हो सकता है

  • असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव आमतौर पर महिला हार्मोन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर के साथ समस्याओं के कारण होता है।

  • कम अक्सर, असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव गर्भाशय में वृद्धि के कारण होता है, जिसमें फाइब्रॉइड और कैंसर शामिल हैं।

  • असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव किशोरियों में सबसे आम है (जिन्हें अभी-अभी माहवारी होने लगी हैं) और 45 से अधिक उम्र की महिलाएं (जो रजोनिवृत्तिके करीब आ रही हैं)

  • डॉक्टर आपके रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए आपको हार्मोन या अन्य दवा दे सकते हैं

असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव का क्या कारण है?

असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव अक्सर आपके महिला हार्मोन के स्तर की समस्याओं के कारण होता है। ऐसा हो सकता है:

थाइरॉइड ग्रंथि विकार और पिट्यूटरी ग्रंथि विकार भी आपके महिला हार्मोन को प्रभावित कर सकते हैं और रक्तस्राव का कारण बन सकते हैं।

कभी-कभी, असामान्य रक्तस्राव आपके गर्भाशय में या उसके आसपास वृद्धि के कारण होता है, जैसे:

असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव के लक्षण क्या हैं?

गर्भाशय से असामान्य ब्‍लीडिंग वाली महिलाओं में, ब्‍लीडिंग निम्नलिखित तरीकों से सामान्य मासिक धर्म से अलग हो सकता है:

  • अधिक बार होता है (24 दिनों से कम के अंतर से)

  • यह कितने दिनों तक चलता है, इसमें भिन्नता होती है

  • 8 दिनों से अधिक समय तक चलता है

  • कुछ अंतराल पर होता है या नियमित रूप से नहीं होता है

  • इसमें रक्त की और कमी हो जाती है

बहुत अधिक रक्तस्राव से रक्त गणना कम हो सकती है, याने (एनीमिया) जिससे आप कमज़ोर और थका हुआ महसूस कर सकते हैं।

अगर मुझे असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव है तो डॉक्टर कैसे बता सकते हैं?

डॉक्टर आमतौर पर उन विकारों की जांच के लिए परीक्षण करते हैं जो आपके रक्तस्राव का कारण बन सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • रक्त परीक्षण, जिसमें रक्त गणना और कुछ हार्मोन स्तर शामिल हैं

  • गर्भावस्था परीक्षण

  • ट्रांसवजाइनल अल्ट्रासोनोग्राफी (जब डॉक्टर आपके गर्भाशय, अंडाशय, गर्भाशय ग्रीवा और योनि को देखने के लिए आपकी योनि में एक अल्ट्रासाउंड डिवाइस लगाते हैं)

यदि आपको कैंसर के जोखिम कारक हैं या यदि अल्ट्रासाउंड पर कुछ असामान्यताएं दिखाई देती हैं, तो आपके डॉक्टर निम्नलिखित भी कर सकते हैं:

  • हिस्टेरोस्कोपी (एक देखने वाली ट्यूब के साथ आपके गर्भाशय के अंदर देखना)

  • बायोप्सी- आपके गर्भाशय की परत से ऊतक का एक नमूना लेना और इसे माइक्रोस्कोप के नीचे देखना

डॉक्टर असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव का इलाज कैसे करते हैं?

सबसे पहले, डॉक्टर आमतौर पर:

  • रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए आपको दवाई देते हैं, जैसे कि जन्म नियंत्रण की गोलियां या अन्य कई महिला हार्मोन या कभी-कभी NSAID (बिना स्टेरॉइड वाली एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएँ) या ट्रैनेक्सैमिक एसिड

यदि दवा आपके असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव को नहीं रोकती है, तो डॉक्टर एक प्रक्रिया कर सकते हैं जैसे:

  • ऊतक को हटाने के लिए आपके गर्भाशय की परत को स्क्रैप करना—इसे D और C (डाइलेशन और क्युरेटेज) कहा जाता है

  • आपके गर्भाशय की परत को जमने या जलाने से निकालना—इसे एंडोमेट्रियल एब्लेशन कहा जाता है

यदि उपरोक्त उपचार आपके रक्तस्राव को रोकते नहीं हैं या यदि परीक्षण कैंसर दिखाते हैं, तो डॉक्टर आपके गर्भाशय को हटाने के लिए सर्जरी कर सकते हैं। सर्जरी को हिस्टेरेक्टॉमी कहा जाता है।