पल्मोनरी हाइपरटेंशन

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जून २०२४
v36851011_hi

पल्मोनरी हाइपरटेंशन क्या है?

आपके फेफड़ों की धमनियों में बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को पल्मोनरी हाइपरटेंशन कहा जाता है। धमनियां बड़ी रक्त वाहिकाएं होती हैं, जो खून को आपके दिल से आपके शरीर के अन्य हिस्सों तक ले जाती हैं। आपके फेफड़ों की धमनियों को पल्मोनरी धमनियां कहा जाता है।

पल्मोनरी हाइपरटेंशन ऐसी बीमारी है जो आमतौर पर नहीं होती। यह शरीर के बाकी हिस्सों में खून पहुँचाने वाली धमनियों में बढ़ने वाले ब्लड प्रेशर से अलग होता है। लोगों में पल्मोनरी हाइपरटेंशन की तुलना में हाइपरटेंशन ज़्यादा होता है।

  • पल्मोनरी हाइपरटेंशन में, आपके दिल को आपके फेफड़ों के माध्यम से रक्त पंप करने के लिए ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है

  • पल्मोनरी हाइपरटेंशन, आमतौर पर फेफड़ों या दिल की कुछ समस्याओं के कारण होता है, कभी-कभी यह कुछ दवाओं के कारण भी हो सकता है

  • पल्मोनरी हाइपरटेंशन में आपको कमज़ोरी और सांस लेने में परेशानी महसूस होती है

  • आपको पल्मोनरी हाइपरटेंशन है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर आपकी छाती का एक्स-रे और दिल का अल्ट्रासाउंड करते हैं

  • डॉक्टर उस लक्षण का इलाज करते हैं जिसकी वजह से, आपको पल्मोनरी हाइपरटेंशन हुआ है और पल्मोनरी धमनियों में होने वाली रुकावट को दूर करने के लिए दवा दे सकते हैं

पल्मोनरी हाइपरटेंशन क्यों होता है?

पल्मोनरी हाइपरटेंशन अक्सर इन कारणों से होता है:

  • आपके दिल के बाएँ हिस्से में दिल के दौरे का असर हुआ हो

  • ऐसी बीमारियाँ जो आपके खून में ऑक्सीजन स्तर की कमी का कारण बनती हैं, जैसे कि गंभीर COPD (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) या स्लीप ऐप्निया

  • आपके फेफड़ों में खून के थक्के जमना (पल्मोनरी एम्बोलिज़्म)

अन्य कारणों में सिकल सेल रोग और कुछ खास दवाएँ शामिल हैं, जैसे कि फ़ेनफ़्लूरामाइन (और वजन घटाने वाली दूसरी दवाएँ), एम्फ़ैटेमिन, कोकेन और सलेक्टिव सेरोटोनिन रीअपटेक इन्हिबिटर (SSRI)। कभी-कभी पल्मोनरी हाइपरटेंशन का कारण आनुवंशिक भी होता है।

कभी-कभी डॉक्टर यह पता नहीं लगा पाते कि किसी व्यक्ति को पल्मोनरी हाइपरटेंशन क्यों हो रहा है।

पल्मोनरी हाइपरटेंशन के लक्षण क्या हैं?

पल्मोनरी हाइपरटेंशन के मुख्य लक्षण हैं:

  • हल्की-फुल्की गतिविधि के दौरान कमज़ोरी और सांस लेने में परेशानी महसूस करना

छाती में हल्की असहजता और पैर में सूजन हो सकती है।

डॉक्टर को यह कैसे पता चलता है कि मुझे पल्मोनरी हाइपरटेंशन है?

डॉक्टर मान सकते हैं कि आपको पल्मोनरी हाइपरटेंशन है, अगर आपको पहले से फेफड़ों की कोई बीमारी है या आपको दिल का दौरा पड़ चुका हो। इस बात की पुष्टि करने के लिए, वे इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

आपके पल्मोनरी ब्लड प्रेशर की समस्या गंभीर लगने पर, डॉक्टर ये तरीके अपना सकते हैं:

  • कार्डियक कैथीटेराइजेशन—डॉक्टर आपके दिल और पल्मोनरी धमनियों में ब्लड प्रेशर को मापने के लिए आपके दिल में एक नस या धमनी के रास्ते एक पतली, खोखली ट्यूब (कैथेटर) डालते हैं

डॉक्टर पल्मोनरी ब्लड प्रेशर का इलाज कैसे करते हैं?

डॉक्टर आपको पल्मोनरी ब्लड प्रेशर होने के कारण का इलाज करेंगे, साथ ही, वे आपको उन चीज़ों से दूर रहने की सलाह भी देंगे जिनसे बीमारी बढ़ सकती हो। उदाहरण के लिए, वे आपको धूम्रपान बंद करने और पहाड़ों जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा करने से मना करेंगे।

वे आपको ये दवाएँ दे सकते हैं:

  • अतिरिक्त ऑक्सीजन देने के लिए, आपकी नाक में प्रोंग या चेहरे पर मास्क का इस्तेमाल

  • पल्मोनरी धमनी को खोलने के लिए दवा

  • वॉटर पिल्स (या डाइयूरेटिक)

  • फेफड़ों में रक्त के थक्के बनने से रोकने के लिए एंटीकोग्युलेन्ट (खून को पतला करने वाले पदार्थ) का इस्तेमाल

यदि आपको गंभीर पल्मोनरी हाइपरटेंशन की बीमारी है, तो डॉक्टर फेफड़ों का प्रत्यारोपण कर सकते हैं (एक ऐसी सर्जरी जिसमें डॉक्टर किसी और के शरीर से फेफड़े के सभी या एक हिस्से को हटाकर, आपके शरीर में लगाते हैं)।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID