मलाशय और गुदा

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२३

आपका पाचन तंत्र भोजन को अलग-अलग पोषक तत्वों में विघटित करता है जो आपके शरीर को ईंधन देते हैं।

आपका पाचन पथ (जिसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल या GI ट्रैक्ट भी कहा जाता है) एक खोखली नली होती है जिससे भोजन तब गुजरता है जब आप इसे निगलते हैं, इसे पचाते हैं और फिर अपशिष्ट उत्पादों को मल के रूप में बाहर निकालते हैं।

मलाशय और गुदा क्या हैं?

आपका मलाशय और गुदा आपके पाचन पथ का हिस्सा हैं।

मलाशय आपकी बड़ी इंटेस्टाइन को आपकी गुदा से जोड़ता है।

  • मलाशय आमतौर पर खाली होता है, क्योंकि मल बड़ी आंत में जमा होता है।

  • जब आंत भर जाती है, तो मल मलाशय में चला जाता है, और आपको लगता है कि आपको बाथरूम जाने की जरूरत है।

स्वस्थ वयस्क और बड़े बच्चे शौचालय तक पहुंचने तक मल निकलने की प्रतीक्षा कर सकते हैं। शिशुओं और छोटे बच्चों, और न्यूरोलॉजिक या मांसपेशीय समस्याओं से पीड़ित कुछ वयस्कों के पास प्रतीक्षा करने लायक मांसपेशीय नियंत्रण नहीं होता है।

गुदा पाचन पथ के अंत में एक छिद्र होता है जहां से मल निकलता है। गुदा स्पिंक्टर नामक मांसपेशियों का एक रिंग आपके बाथरूम जाने तक आपकी गुदा को बंद रखता है।

मलाशय और गुदा का परीक्षण करना