बाल झड़ने के कुछ कारण और विशेषताएं

बाल झड़ने के कुछ कारण और विशेषताएं

कारण

सामान्य विशेषताएं*

जांच

पूरे सिर की त्वचा से बाल झड़ना

पुरुष-पैटर्न में बाल झड़ना (एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया)

अक्सर पारिवारिक इतिहास

कभी-कभी एनाबॉलिक स्टेरॉइड के इस्तेमाल का इतिहास

डॉक्टर की जांच

महिला-पैटर्न में बाल झड़ना (एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया)

अक्सर पारिवारिक इतिहास

कभी-कभी रजोनिवृत्ति के दौरान होना

पुरुषोचित विशेषताओं (वाइरिलाइज़ेशन) वाली महिलाओं में, कभी-कभी एनबॉलिक स्टेरॉइड, जैसे डाइहाइड्रोटेस्टोस्टेरॉन के इस्तेमाल का इतिहास या पुरुष हार्मोन बनाने वाला ट्यूमर

कभी-कभी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी हार्मोन का मापन: थायरॉइड हार्मोन, टेस्टोस्टेरॉन, DHEAS, FSH, और LH

दवाएँ, गैरकानूनी दवाएँ, और विष

किसी विशेष दवाई के इस्तेमाल का इतिहास जैसे कुछ कीमोथेरेपी दवाएँ, एंटीकोग्युलेन्ट, रेटिनॉइड, गर्भनिरोधक गोलियां, ACE इन्हिबिटर्स, बीटा-ब्लॉकर, लिथियम, एंटीथायरॉइड दवाएँ, एंटीकन्वल्सेंट, विटामिन A की उच्च खुराक या थैलियम और आर्सेनिक जैसी धातुओं से संपर्क

डॉक्टर की जांच

जहरीले पदार्थों या भारी धातुओं से संपर्क की जांच के लिए कभी-कभी ब्लड टेस्ट

तनाव (मनोवैज्ञानिक या शारीरिक) जिससे टीलोजन एफ़्लूवियम हो रहा हो

गंभीर मनोवैज्ञानिक तनाव

हाल ही में भार घटना, सर्जरी, बुखार के साथ गंभीर रोग या शिशु का जन्म

डॉक्टर की जांच

कभी-कभी एनीमिया और आयरन की कमी जांचने और थायरॉइड की कार्यक्षमता का मूल्यांकन करने के लिए ब्लड टेस्ट

थाइरॉइड विकार

हाइपरथायरॉइडिज़्म (सामान्य से अधिक सक्रिय थायरॉइड ग्रंथि) के साथ, गर्मी सहन करने में कठिनाई, पसीना आना, भार घटना, आंखें बाहर निकलना, अस्थिरता (कंपन), बेचैनी और कभी-कभी थायरॉइड ग्रंथि का आकार बढ़ना (घेंघा)

हाइपोथायरॉइडिज़्म (सामान्य से कम सक्रिय थायरॉइड ग्रंथि) के साथ, ठंड सहन करने में कठिनाई, भार बढ़ना, त्वचा का खुरदरी और मोटी होना और सुस्ती

डॉक्टर की जांच

थायरॉइड की कार्यक्षमता की जांच के लिए ब्लड टेस्ट

पोषण संबंधी विकार, जैसे विटामिन A की अधिकता या आयरन की कमी या ज़िंक की कमी

पोषण संबंधी विकार विशेष के लक्षण

डॉक्टर की जांच

पोषण संबंधी विकार जांचने के लिए कभी-कभी ब्लड टेस्ट

एलोपेसिया एरिएटा

आम तौर पर, सिर पर अलग-अलग जगह से बाल झड़ना, लेकिन कभी-कभी पूरे सिर से बाल झड़ जाना (एलोपेसिया टोटैलिस)

कभी-कभी पूरे शरीर और सिर से बाल झड़ जाना (एलोपेसिया यूनिवर्सलिस)

डॉक्टर की जांच†

सिर की त्वचा के किसी स्थान विशेष मात्र से बाल झड़ना

एलोपेसिया एरिएटा

गोल आकार में बाल झड़ना और साथ में उन गोल आकारों के किनारों पर छोटे-छोटे टूटे हुए बाल (देखने में विस्मयादिबोधक चिह्न जैसे)

कभी-कभी जलन या खुजली

कभी-कभी सिर की त्वचा के साइड वाले और पीछे वाले किनारों से बाल झड़ना (ओफायसिस) या बीच में से बाल झड़ना और सिर की त्वचा के किनारों के बाल बच जाना (सिसायफो)

डॉक्टर की जांच†

क्रोनिक क्यूटेनियस ल्यूपस एरिथेमेटोसस

स्कैल्प पर कोई रैश, जिसमें लाल, उभरे हुए, और बाल झड़ने से जुड़े पपड़ीदार पैच हों

कभी-कभी जगह-जगह घाव के निशान

कभी-कभी खुजली

डॉक्टर की जांच

लूपस की जांच के लिए ब्लड टेस्ट

सिर की त्वचा की बायोप्सी

सेंट्रल सेंट्रीफ़्यूगल सिकाट्रिशियल एलोपेसिया

सिर की त्वचा के ऊपरी और पिछले भाग से बाल झड़ना जो धीरे-धीरे बढ़ता जाता है और निशान छूटना

जिन लोगों में आनुवंशिक दृष्टि से यह विकार होने की संभावना अधिक होती है उनमें शायद गर्म कंघों, रासायनिक रिलेक्सर या बालों की बुनाई के कारण

डॉक्टर की जांच

सिर की त्वचा की बायोप्सी

लाइकेन प्लैनोपिलैरिस (सिर की त्वचा का लाइकेन प्लेनस) और फ़्रंटल फ़ाइब्रोज़िंग एलोपेसिया

संबंधित विकार जिनके कारण कई अलग-अलग जगहों पर से बाल झड़ जाते हैं और निशान छूट जाते हैं

इसे फ़्रंटल फ़ाइब्रोज़िंग एलोपेसिया तब कहते हैं, जब मुख्य रूप से हेयरलाइन के अगले भाग के सहारे-सहारे और भौंहों पर से बाल झड़ते हैं और निशान छूट जाते हैं

डॉक्टर की जांच

सिर की त्वचा की बायोप्सी

जलना, चोटें या रेडिएशन (जैसे, रेडिएशन थेरेपी से)

जलने, रेडिएशन थेरेपी या चोट का इतिहास

अक्सर निशान छूट जाते हैं

डॉक्टर की जांच

टिनिया कैपिटिस (सिर की त्वचा का दाद)

जगह-जगह गंजापन जिसमें कभी-कभी काले बिंदु होते हैं (सिर की त्वचा के बिल्कुल पास से बालों के टूट जाने के कारण) या सिर की त्वचा के थोड़ा सा ऊपर से बाल टूट जाते हैं

त्वचा पर गोल और पपड़ीदार स्थान, जो लाल या सूजन वाले हो सकते हैं

इसके कारण घाव के निशान पड़ सकते हैं

डॉक्टर की जांच†

तोड़े गए बालों की माइक्रोस्कोप के माध्यम से जांच और/या तोड़े गए बालों का कल्चर

कभी-कभी वुड लाइट जांच

ट्रैक्शन एलोपेसिया

चोटियाँ, रॉलर, या पोनीटेल जिन्हें बहुत लंबे समय तक खोला न जाए या जिन्हें बहुत कसकर बांधा गया हो

इसके कारण घाव के निशान पड़ सकते हैं

डॉक्टर की जांच†

ट्राइकोटिलोमेनिया (बाल खींचने की बाध्यकारी आदत)

बाल झड़ने का आम तौर पर असममित, विचित्र, और अनियमित पैटर्न

कभी-कभी ज़बर्दस्त सनक भरा व्यवहार

पुरुषों की तुलना में महिलाओं को 4 गुना अधिक प्रभावित करता है

डॉक्टर की जांच†

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† कभी-कभी, स्कैल्प की बायोप्सी की जाती है।

ACE = एंजियोटेन्सिन-कन्वर्टिंग एंज़ाइम; DHEAS = डिहाइड्रोएपीएंड्रोस्टेरॉन सल्फ़ेट; FSH = फ़ॉलिकल-स्टिम्युलेटिंग हार्मोन; LH = ल्यूटिनाइज़िंग हार्मोन।

* विशेषताओं में डॉक्टर द्वारा परीक्षा के लक्षण और परिणाम शामिल हैं। उल्लिखित विशेषताएं सामान्य हैं लेकिन हमेशा मौजूद नहीं होती हैं।

† कभी-कभी, स्कैल्प की बायोप्सी की जाती है।

ACE = एंजियोटेन्सिन-कन्वर्टिंग एंज़ाइम; DHEAS = डिहाइड्रोएपीएंड्रोस्टेरॉन सल्फ़ेट; FSH = फ़ॉलिकल-स्टिम्युलेटिंग हार्मोन; LH = ल्यूटिनाइज़िंग हार्मोन।