सेक्सुअल मैसोचिज़्म विकार

इनके द्वाराGeorge R. Brown, MD, East Tennessee State University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२३

    सेक्सुअल मैसोचिज़्म में ऐसी हरकतें शामिल होती हैं जिनमें किसी व्यक्ति को अपमानित होने, पिटने, बाँधे जाने, या अन्यथा प्रताड़ित होने से यौन उत्तेजना का अनुभव होता है। सेक्सुअल मैसोचिज़्म विकार वह सेक्सुअल मैसोचिज़्म है जो उल्लेखनीय कष्ट पैदा करता है या दैनिक कामकाज में काफ़ी बाधा डालता है।

    सेक्सुअल मैसोचिज़्म पैराफिलिया का एक रूप है। मैसोचिस्टिक प्रवृत्ति वाले अधिकांश लोगों को सेक्सुअल मैसेचिज़्म विकार नहीं होता है।

    स्वस्थ यौन संबंधों में कुछ मात्रा में सैडिज़्म और मैसोचिज़्म का आम तौर से अभिनय किया जाता है, और परस्पर सुसंगत साथी अक्सर एक दूसरे को टटोलते हैं। उदाहरण के लिए, बंधन की नकल करने के लिए रेशमी रुमालों का उपयोग और यौन गतिविधि के दौरान हल्की सी मार-पिटाई आपस में सहमत साथियों के बीच सामान्य है और इसे सैडोमैसोचिस्टिक नहीं समझा जाता है।

    मैसोचिस्टिक गतिविधियों में भाग लेने वाले अधिकतर लोग BDSM (बॉन्डेज-डॉमिनेशन-सैडिज़्म-मैसोचिज़्म) गतिविधियों में उनके शामिल होने के बारे में खुले होते हैं। अधिकतर किसी ऐसे सहमत साथी के साथ परस्पर क्रिया करते हैं, जिन्हें संभवतः सेक्सुअल सैडिज़्म हो (यानी, वह जिसे किसी अन्य व्यक्ति को शारीरिक या मनोवैज्ञानिक कष्ट दे कर यौन उत्तेजना प्राप्त होती है)। इन संबंधों में, अपमान और मार-पीट का केवल अभिनय किया जाता है, और सहभागी जानते हैं कि यह एक खेल है और वे वास्तविक अपमान या चोट से सावधानीपूर्वक बचते हैं, अक्सर एक पहले से तय किए गए "सुरक्षित शब्द" का उपयोग करके। हालाँकि, कुछ मैसोचिस्ट उनकी गतिविधि की गंभीरता को समय के साथ बढ़ा देते हैं और हो सकता है स्वयं को सुरक्षित रखने के तरीके के रूप में उनके सुरक्षित शब्द का उपयोग बंद कर दें, जिसके संभावित परिणाम से गंभीर चोट या मृत्यु हो सकती है।

    इसके विपरीत, सेक्सुअल मैसोचिज़्म विकार में निम्नलिखित बातें शामिल होती हैं:

    • लोग अपने व्यवहार से परेशान रहते हैं या अपने व्यवहार के कारण काम नहीं कर पाते हैं।

    • ये हरकतें गंभीर शारीरिक या मनोवैज्ञानिक नुकसान पहुँचाती हैं और इनसे मृत्यु भी हो सकती है, जैसा एसफिक्सियोफिलिया में हो सकता है।

    • व्यक्ति 6 महीने या अधिक से इस अस्वस्थता के साथ रह रहा है।

    मैसोचिज़्म का उपचार आवश्यक नहीं होता यदि व्यक्ति अपने व्यवहार से उल्लेखनीय रूप से कष्ट में या बाधित न हो। हालाँकि, कुछ मामलों में, संज्ञानात्मक व्यवहार संबंधी थेरेपी और एंटीएंड्रोजन दवाओं (जो टेस्टोस्टेरॉन के प्रभाव को रोक कर काम करती हैं) के संयोजन का उपयोग लाभकारी हो सकता है।

    एसफिक्सियोफिलिया (ऑटोइरोटिक एसफिक्सिएशन)

    एसफिक्सियोफिलिया को सेक्सुअल मैसोचिज़्म विकार का एक उपप्रकार माना जाता है। एसफिक्सियोफिलिया वाले लोग हस्तमैथुन के दौरान अपनी गर्दन में फंदा डालकर खुद का आंशिक रूप से गला घोंटते हैं, या वे किसी साथी को ऐसा करने देते हैं।

    आम तौर से, लोग फंदे के रूप में कपड़ों (जैसे स्कार्फ़ या अंडरवियर) का इस्तेमाल करते हैं। वे फंदे को कमरे की किसी वस्तु (जैसे दरवाज़े की घुंडी या पलंग के पाये) से बाँध देते हैं। संभोग-निष्पत्ति के समय मस्तिष्क को ऑक्सीजन की अस्थायी कमी से यौन मुक्ति में वृद्धि हो सकती है, लेकिन इस क्रिया में दुर्घटनावश मस्तिष्क की क्षति या मृत्यु हो सकती है।