किडनी नलिकाओं के विकार का परिचय

इनके द्वाराL. Aimee Hechanova, MD, Texas Tech University Health Sciences Center, El Paso
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मई २०२२

    किडनी का काम खून को फ़िल्टर और साफ़ करना है। वे शरीर के पानी, इलेक्ट्रोलाइट्स (जैसे सोडियम, पोटेशियम, बाइकार्बोनेट, और क्लोराइड), तथा रक्त में पोषक तत्वों के संतुलन को भी बनाए रखते हैं।

    किडनी इन कार्यों की शुरुआत छोटे छिद्रों से रक्त वाहिकाओं के सूक्ष्म समूहों (ग्लोमेरुली) के जरिए प्रवाहित करके रक्त को फ़िल्टर करके करती है। इस प्रक्रिया के जरिए बड़ी मात्रा में पानी, इलेक्ट्रोलाइट तथा अन्य पदार्थ किडनी नलिकाओं में जाते हैं। इन नलिकाओं को अस्तर करने वाली कोशिकाएं रक्त में अपेक्षित पानी, इलेक्ट्रोलाइट और पोषक तत्वों (जैसे कि ग्लूकोज़ और अमीनो एसिड) को पुनः अवशोषित करती हैं और लौटाती हैं। ये कोशिकाएं अपशिष्ट उत्पादों और दवाओं को रक्त से फ़्लूड (जो पेशाब बन जाता है) में ले जाती हैं जो नलिकाओं से बहता है।

    किडनी हार्मोन भी जोड़ती हैं जो रक्त की आपूर्ति (एरीथ्रोपॉइटिन), ब्लड प्रेशर और इलेक्ट्रोलाइट संतुलन को बनाए रखते हैं।

    मूत्र पथ को देखना

    नलिकाओं को पंक्तिबद्ध करने वाली कोशिकाओं के परिवहन कार्यों में हस्तक्षेप करने वाले विकार को ट्यूबलर विकार या परिवहन विकार कहा जाता है। उनमें शामिल हैं

    ये ट्यूबलर विकार अक्सर आनुवंशिक होते हैं और जन्म के समय बहुत से मौजूद होते हैं। कुछ के अन्य कारण हैं जैसे ड्रग्स या अन्य बीमारियाँ।