माइकोप्लाज़्मा

इनके द्वाराMargaret R. Hammerschlag, MD, State University of New York Downstate Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रै. २०२३

माइकोप्लाज़्मा ऐसे बैक्टीरिया हैं, जिनकी वजह से श्वसन तंत्र के पथ और पेशाब और जननांग पथ में संक्रमण पैदा होता है।

माइकोप्लाज़्मा अन्य बैक्टीरिया से अलग हैं क्योंकि उनमें कोशिका की दीवारें नहीं हैं। पेनिसिलिन जैसे कई एंटीबायोटिक्स, कोशिका की दीवारों को कमजोर करके बैक्टीरिया को मारते हैं। चूंकि माइकोप्लाज़्मा में कोशिका दीवार नहीं होती है, इसलिए कई एंटीबायोटिक्स उन पर प्रभावी उपचार नहीं कर पाते हैं।

माइकोप्लाज़्मा निमोनिया सभी आयु समूहों में समुदाय-से प्राप्त निमोनिया का एक सामान्य कारण है। स्कूलों, कैंपों और सैन्य कैंपों में प्रकोप हुआ है।

माइकोप्लाज़्मा जेनिटेलियम मूत्रमार्ग (यूरेथ्राइटिस) के यौन संचारित संक्रमण और कभी-कभी, महिलाओं में, पेल्विक इंफ़्लेमेटरी रोग का कारण बन सकता है।

माइकोप्लाज़्मा के लक्षण

एम. निमोनिया के कारण निमोनिया के लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं, जिनमें निम्न श्रेणी का बुखार, थकान, गले में खराश और खांसी शामिल हैं। इस संक्रमण को कभी-कभी "सादा" निमोनिया कहा जाता है, जो हल्के निमोनिया के लिए एक गैर-चिकित्सा शब्द है जिसमें बेडरेस्ट या अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है। कुछ लोगों को कार्यस्थल पर जाने और रोज़मर्रा की अन्य गतिविधियों में भाग लेने पर भी अच्छा महसूस होता है। हालांकि, एम. निमोनिया कभी-कभी अधिक गंभीर निमोनिया का कारण बनता है जिसके लिए अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है।

माइकोप्लाज़्मा के ज़रिए पेशाब और जननांग संक्रमण से पीड़ित कई लोगों, विशेष रूप से महिलाओं में कोई लक्षण नहीं होते हैं। जब लक्षण मौजूद होते हैं, तो वे क्लेमाइडिया से हुए पेशाब और जननांग संक्रमण के समान होते हैं और लिंग और संक्रमण के स्थान के आधार पर भिन्न होते हैं:

  • पेशाब करते समय महिलाओं को योनि से असामान्य स्राव या जलन हो सकती है।

  • पुरुषों को पेशाब करते समय जलन और कभी-कभी लिंग से स्राव दिखाई दे सकता है।

माइकोप्लाज़्मा का निदान

  • न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट या एंटीबॉडीज का पता लगाना

कभी-कभी डॉक्टर माइकोप्लाज़्मा को श्वसन स्राव या योनि या मूत्रनली स्वैब का न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट (NAAT) करके पहचान सकते हैं। NAATs का उपयोग जीव के अनूठे जेनेटिक पदार्थ, उसके DNA या RNA (जो न्यूक्लिक एसिड हैं) की तलाश करने के लिए किया जाता है। NAAT एक ऐसी प्रक्रिया का उपयोग करते हैं जो बैक्टीरिया के DNA या RNA की मात्रा को बढ़ाती है, ताकि इसे अधिक आसानी से पहचाना जा सके।

कभी-कभी डॉक्टर एंटीबॉडीज का पता लगाने के लिए रक्त परीक्षण करके माइकोप्लाज़्मा निमोनिया का निदान करते हैं।

माइकोप्लाज़्मा का उपचार

  • एंटीबायोटिक्स

माइकोप्लाज़्मल संक्रमण का इलाज एंटीबायोटिक्स जैसे एज़िथ्रोमाइसिन, डॉक्सीसाइक्लिन, या, कभी-कभी, लीवोफ़्लोक्सेसिन या मॉक्सीफ़्लोक्सासिन के ज़रिए किया जाता है।

माइकोप्लाज़्मा की रोकथाम

अन्य श्वसन संक्रमणों के साथ, रोकथाम में खांसते या छींकते समय मुंह को ढंकना और अक्सर साबुन और पानी से हाथ धोना शामिल है।

यौन संचारित संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए सुरक्षित यौन संबंधों का सुझाव दिया जाता है। (STI की रोकथाम भी देखें।)

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Centers for Disease Control and Prevention (CDC): माइकोप्लाज़्मा जेनिटेलियम: माइकोप्लाज़्मा जेनिटेलियम के बारे में जानकारी प्रदान करने वाला संसाधन

  2. CDC: माइकोप्लाज़्मा निमोनिया संक्रमण: कारणों, जोखिम कारकों और रोकथाम जैसी जानकारी प्रदान करने वाला एक संसाधन