माइकोप्लाज़्मा

इनके द्वाराMargaret R. Hammerschlag, MD, State University of New York Downstate Medical Center
द्वारा समीक्षा की गईChristina A. Muzny, MD, MSPH, Division of Infectious Diseases, University of Alabama at Birmingham
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया मार्च २०२५ | संशोधित अग॰ २०२५
v37700007_hi

माइकोप्लाज़्मा बैक्टीरिया हैं, जो श्वसन तंत्र पथ और पेशाब तथा जननांग पथ में संक्रमण का कारण बनते हैं।

माइकोप्लाज़्मा अन्य बैक्टीरिया से अलग हैं क्योंकि उनमें कोशिका की दीवारें नहीं हैं। पेनिसिलिन जैसे कई एंटीबायोटिक्स, कोशिका की दीवारों को कमजोर करके बैक्टीरिया को मारते हैं। चूंकि माइकोप्लाज़्मा में कोशिका दीवार नहीं होती है, इसलिए कई एंटीबायोटिक्स उन्हें प्रभावी रूप से मार नहीं सकते हैं।

माइकोप्लाज़्मा निमोनिया सभी आयु समूहों में समुदाय-अधिग्रहित निमोनिया और एक्यूट ब्रोंकाइटिस का एक सामान्य कारण है। स्कूलों, कैंपों और सैन्य कैंपों में प्रकोप हुआ है।

माइकोप्लाज़्मा जेनिटेलियम मूत्रमार्ग (यूरेथ्राइटिस) के यौन संचारित संक्रमण और कभी-कभी, महिलाओं में, पेल्विक इंफ़्लेमेटरी रोग का कारण बन सकता है। (माइकोप्लाज़्मा संक्रमण भी देखें।)

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी भाषा के संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इन संसाधनों की सामग्री के लिए मैन्युअल उत्तरदायी नहीं है।

  1. Centers for Disease Control and Prevention (CDC): माइकोप्लाज़्मा जेनिटेलियम के बारे में

  2. CDC: माइकोप्लाज़्मा निमोनिया संक्रमण के बारे में

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID