एक्रोसायनोसिस

इनके द्वाराKoon K. Teo, MBBCh, PhD, McMaster University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया जुल. २०२३

एक्रोसायनोसिस, जो एक फंक्शनल परिधीय धमनी रोग है, दोनों हाथों, और कभी-कभी दोनों पाँवों का दर्द रहित नीलापन है, जो आमतौर से ठंड या भावनात्मक तनाव के जवाब में त्वचा के भीतर की छोटी रक्त वाहिकाओं की ऐंठन के कारण होता है।

(फंक्शनल परिधीय धमनी रोग का अवलोकन भी देखें।)

एक्रोसायनोसिस आमतौर से महिलाओं में होती है। हाथ या पैर या उनकी उंगलियाँ ठंडी महसूस होती हैं और नीली पड़ सकती हैं (सायनोसिस)। कभी-कभी हाथों या पाँवों से अत्यधिक पसीना निकलता है और वे सूज सकते हैं। भावनात्मक तनाव या ठंड से संपर्क से आमतौर से नीलापन बढ़ता है, और गर्मी से यह कम होता है। इस विकार से दर्द नहीं होता है और यह त्वचा को क्षतिग्रस्त नहीं करता है।

डॉक्टर इस विकार का निदान लक्षणों के आधार पर करते हैं जो व्यक्ति के हाथों या पाँवों तक सीमित होते हैं और बड़ी धमनियों (जैसे कि, कलाई और टखने की) में नब्ज के सामान्य होने के बावजूद बने रहते हैं।

आमतौर पर उपचार अनावश्यक होता है। हालांकि, डॉक्टर अनुशंसा कर सकते हैं कि व्यक्ति ठंड के संपर्क में आने से बचने की कोशिश करे। डॉक्टर ऐसी दवाइयां लिख सकते हैं जो धमनियों को फैलाती हैं (जैसे कि, कैल्शियम चैनल ब्लॉकर), लेकिन ये दवाइयां आमतौर से काम नहीं करती हैं। आमतौर पर, यह आश्वासन ही काफी होता है कि त्वचा का नीलापन किसी गंभीर विकार को द्योतक नहीं हैं।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. Vascular Cures: रक्त वाहिकाओं के विकारों के लक्षणों, निदान, और उपचार के बारे में सामान्य जानकारी और प्रभावित लोगों के लिए संसाधन