रक्त विकार के लक्षण

इनके द्वाराDavid J. Kuter, MD, DPhil, Harvard Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया सित. २०२३

    रक्त विकार शरीर के लगभग किसी भी क्षेत्र में विभिन्न लक्षण पैदा कर सकते हैं। आमतौर पर, लक्षण रक्त घटकों में कमी के कारण होते हैं।

    कभी-कभी, लक्षण रक्त घटकों में वृद्धि से संबंधित हो सकते हैं।

    • लाल रक्त कोशिकाओं में बढ़ोतरी (एरिथ्रोसाइटोसिस) से ब्लड गाढ़ा हो सकता है (रक्त सांद्रता में वृद्धि) और इसकी वजह से सिरदर्द और लाल या सुर्ख रंग (अधिकता) हो सकता है।

    • बढ़े हुए प्रतिरक्षा प्रणाली प्रोटीन भी रक्त की मोटाई (रक्त की चिपचिपाहट में वृद्धि) का कारण बन सकते हैं।

    • बढ़े हुए प्लेटलेट्स (थ्रॉम्बोसाइथेमिया) या रक्त क्लॉटिंग कारक से अनुचित अत्यधिक रक्त क्लॉटिंग (थ्रॉम्बॉसिस) हो सकती है।

    जब रक्त विकारों के कारण व्यक्ति का रक्त गाढ़ा हो जाता है, तो गाढ़े (अधिक चिपचिपा) रक्त को छोटी रक्त वाहिकाओं से गुजरने में कठिनाई हो सकती है, जिससे शरीर के कुछ क्षेत्रों में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है, जो गंभीर स्थिति है जिसे हाइपरविस्कोसिटी सिंड्रोम कहा जाता है। प्रभावित लोग सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, चक्कर आना और भ्रम जैसे लक्षणों का अनुभव कर सकते हैं। हाइपरविस्कोसिटी सिंड्रोम उन लोगों में हो सकता है जिन्हें मल्टीपल माइलोमा है, जिसमें यह प्रतिरक्षा प्रणाली प्रोटीन में वृद्धि के कारण होता है।

    रक्त विकार अक्सर ऐसे लक्षण पैदा करते हैं जो अन्य विकारों में भी हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, एनीमिया के कारण होने वाली कमजोरी और सांस लेने में तकलीफ अन्य स्थितियों के कारण हो सकती है, जो शरीर में ऑक्सीजन के वितरण को बाधित करती हैं, जैसे कि हृदय या फेफड़े के विकार। इसके अलावा, आसानी से लगने वाली चोट, रक्त विकार के बारे में बताने वाला लक्षण, अन्य स्थितियों जैसे रक्त वाहिकाओं के विकार या एस्पिरिन जैसी विभिन्न दवाओं के उपयोग के कारण हो सकता है। रक्त विकार के कारण मूत्र या मल में रक्त हो सकता है, लेकिन आमतौर पर मूत्र या गैस्ट्रोइन्टेस्टिनल पथ में असामान्यता के कारण होता है।

    हालांकि लोगों को चोट या चिकित्सा कार्यविधि (जैसे डेंटल कार्यविधि) के बाद या माहवारी के दौरान रक्तस्राव हो सकता है, कुछ रक्त विकारों की उपस्थिति ऐसे रक्तस्राव को बदतर बना देती है।

    कुछ लक्षण रक्त विकार का अधिक सुझाव देते हैं। बस कुछ उदाहरणों में निम्नलिखित शामिल हैं: