गर्भाशय एडेनोमायोसिस

इनके द्वाराCharles Kilpatrick, MD, MEd, Baylor College of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईSusan L. Hendrix, DO, Michigan State University College of Osteopathic Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया फ़र॰ २०२३ | संशोधित अप्रैल २०२४
v1666466_hi

एडिनोमायोसिस में, गर्भाशय (एंडोमेट्रियम) की परत में ग्रंथियों से ऊतक गर्भाशय की मांसपेशियों की दीवार में बढ़ता है। गर्भाशय बड़ा हो जाता है, कभी-कभी आकार में दोगुना या तिगुना हो जाता है।

  • एडेनोमायोसिस भारी, दर्दनाक मासिक धर्म और पेल्विक दर्द का कारण बन सकता है।

  • डॉक्टरों को एडेनोमायोसिस का तब संदेह होता है, जब वे पेल्विक जांच करते हैं, और वे अक्सर निदान का सपोर्ट करने के लिए अल्ट्रासोनोग्राफ़ी या मैग्नेटिक रीसोनेंस इमेजिंग करते हैं।

  • लेवोनोर्गेस्ट्रेल कही जाने वाली एक अंतर्गर्भाशयी डिवाइस जो एक सिंथेटिक महिला हार्मोन जारी करती है, लक्षणों को दूर करने में मदद कर सकती है, लेकिन हिस्टरक्टेमी सबसे प्रभावी होती है।

कितनी महिलाओं में एडिनोमायोसिस है यह अस्पष्ट है, आंशिक रूप से क्योंकि इसका निदान करना कठिन है।

एडिनोमायोसिस केवल कुछ आमतौर पर 35 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं में लक्षण पैदा करता है। एडिनोमायोसिस वाली कुछ महिलाओं में एंडोमेट्रियोसिस या फाइब्रॉइडभी होते हैं।

एडिनोमायोसिस का कारण अज्ञात है। एडिनोमायोसिस उन महिलाओं में अधिक आम हो सकता है जिनकी एक से अधिक गर्भावस्था हुई है।

गर्भाशय एडेनोमायोसिस के लक्षण

एडिनोमायोसिस के लक्षणों में भारी और दर्दनाक माहवारी (कष्टार्तव), पेल्विस क्षेत्र में अस्पष्ट दर्द और मूत्राशय और मलाशय पर दबाव की अनुभूति शामिल है। बहुत अधिक खून के रिसाव से एनीमिया हो सकता है। कभी-कभी यौन गतिविधि दर्दनाक होती है।

रजोनिवृत्ति के बाद लक्षण आमतौर पर गायब हो जाते हैं या कम हो जाते हैं।

गर्भाशय एडेनोमायोसिस का निदान

  • पेल्विक परीक्षा

  • अल्ट्रासोनोग्राफी या चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग

डॉक्टरों को एडिनोमायोसिस का संदेह हो सकता है जब वे एक पेल्विक परीक्षा करते हैं और पता चलता है कि गर्भाशय सामान्य से बड़ा, गोल और नरम है।

डॉक्टर अक्सर पेल्विक अल्ट्रासोनोग्राफी या चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग (MRI) के परिणामों के आधार पर एडिनोमायोसिस का निदान करते हैं। अल्ट्रासोनोग्राफी अक्सर योनि में दाखिल किए गए हाथ में पकड़ने वाले अल्ट्रासाउंड उपकरण के साथ की जाती है (जिसे ट्रांसवजाइनल अल्ट्रासोनोग्राफी कहा जाता है)।

हालांकि, एडिनोमायोसिस के निश्चित निदान के लिए, डॉक्टरों को गर्भाशय से लिए गए ऊतकों की जांच करनी चाहिए। इन ऊतकों को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका गर्भाशय (हिस्टेरेक्टॉमी) को हटाना है।

गर्भाशय एडेनोमायोसिस का उपचार

  • लेवोनोर्जेस्ट्रेल अंतर्गर्भाशयी उपकरण

  • जन्म नियंत्रण की गोलियाँ

  • गंभीर लक्षणों के लिए, हिस्टेरेक्टॉमी

अंतर्गर्भाशयी उपकरण (IUD) का उपयोग करना जो लेवोनोर्जेस्ट्रेल नामक एक सिंथेटिक महिला हार्मोन रिलीज़ करता है, रक्तस्राव और दर्दनाक माहवारी को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। डॉक्टर गर्भ निरोधक गोलियां (ओरल गर्भनिरोधक) लेने की सलाह दे सकते हैं।

दर्द के लिए दर्दनाशक दवाएं (एनाल्जेसिक) ली जा सकती हैं।

यदि लक्षण गंभीर हैं, तो हिस्टेरेक्टॉमी की जाती है। हिस्टेरेक्टॉमी पूरी तरह से लक्षणों से राहत देती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID