गर्भावस्था में फाइब्रॉइड

इनके द्वाराCharles Kilpatrick, MD, MEd, Baylor College of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईOluwatosin Goje, MD, MSCR, Cleveland Clinic, Lerner College of Medicine of Case Western Reserve University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित फ़र॰ २०२५
v95941714_hi

गर्भावस्था में फाइब्रॉइड आमतौर पर लक्षण पैदा नहीं करते हैं, लेकिन फाइब्रॉइड अपघटन (फाइब्रॉइड ऊतक मरने लगते हैं, क्योंकि उन्हें पर्याप्त रक्त की आपूर्ति नहीं मिलती) से दर्द हो सकता है। फाइब्रॉइड के कारण निम्नलिखित का जोखिम बढ़ सकता है

  • समय से पहले प्रसव पीड़ा

  • असामान्य भ्रूण प्रस्तुति

  • प्लेसेंटा प्रीविया और प्लेसेंटल एब्रप्शन

  • प्रारंभिक गर्भावस्था की हानि या गर्भपात

  • प्रसवोत्तर हैमरेज

कभी-कभी, फाइब्रॉइड आंशिक रूप से योनि को अवरूद्ध कर देते हैं।

उन महिलाओं के लिए गर्भधारण पूर्व मूल्यांकन की सिफ़ारिश की जाती है जिनके फाइब्रॉइड बहुत बड़े हों या जिन्हें फाइब्रॉइड हो और गर्भपात हो चुका हो।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID