पेम्फिगॉइड जस्टेशनिस

(हर्पिस जस्टेशनिस)

इनके द्वाराAntonette T. Dulay, MD, Main Line Health System
द्वारा समीक्षा की गईOluwatosin Goje, MD, MSCR, Cleveland Clinic, Lerner College of Medicine of Case Western Reserve University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अप्रैल २०२४
v8949898_hi

पेम्फिगॉइड जस्टेशनिस दुर्लभ, तीव्र खुजली वाले चकत्ते हैं जो गर्भावस्था के दौरान या उसके ठीक बाद होता है।

  • आमतौर पर, चकत्ते नाभि के आसपास शुरू होते हैं, दूसरी या तीसरी तिमाही के दौरान दिखाई देते हैं और प्रसव के बाद कुछ हफ्तों या महीनों के अंदर गायब हो जाते हैं।

  • आमतौर पर, शिशु अप्रभावित रहता है, हालांकि कुछ शिशुओं में समान चकत्ते विकसित होते हैं, जो कुछ सप्ताहों के भीतर उपचार के बिना गायब हो जाते हैं।

  • चकत्ते कैसे दिखते है इसके आधार पर डॉक्टर आमतौर पर पेम्फिगॉइड जस्टेशनिस का निदान करते हैं।

  • चकत्ते का इलाज कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम से किया जाता है या, यदि यह गंभीर है, तो मुंह से लिए गए कॉर्टिकोस्टेरॉइड के साथ।

पेम्फिगॉइड जस्टेशनिस को असामान्य एंटीबॉडी के कारण होना माना जाता है जो शरीर के अपने ऊतकों पर हमला करते हैं-एक ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया। यह विकार अपेक्षाकृत दुर्लभ है।

पेम्फिगॉइड जस्टेशनिस के लक्षण

पेम्फिगॉइड जस्टेशनिस के चकत्ते सपाट या उभरे हुए लाल धब्बों के रूप में शुरू हो सकते हैं जो अक्सर नाभि के चारों ओर पेट पर बनते हैं। फिर फफोले विकसित होते हैं और चकत्ते फैल जाते हैं। फफोले छोटे या बड़े, अनियमित आकार के और द्रव से भरे होते हैं। चकत्तों में बेहद खुजली होती है। चकत्ते शरीर के बाकी हिस्सों में फैल सकते हैं, जिसमें धड़, हाथ, पैर, हथेलियां और तलवे शामिल हैं। चेहरा और मुंह आमतौर पर प्रभावित नहीं होते हैं।

चकत्ते आमतौर पर दूसरी या तीसरी तिमाही के दौरान दिखाई देते हैं। हालांकि, यह प्रसव के पहले या तुरंत बाद दिखाई दे सकते हैं। आमतौर पर, प्रसव के तुरंत बाद चकत्ते बिगड़ जाते हैं और कुछ सप्ताहों या महीनों के भीतर गायब हो जाते हैं। ये अक्सर बाद की गर्भावस्थाओं के दौरान फिर से प्रकट होते हैं और कभी-कभी फिर से प्रकट होते हैं यदि महिला बाद में मौखिक गर्भनिरोधक लेती है। यह तब भी प्रकट हो सकते हैं जब महिलाओं को उनकी माहवारी हो रही हो या जब उनके अंडाशय अंड (अंडोत्सर्ग पर) छोड़ते हैं।

आमतौर पर, शिशु अप्रभावित रहता है। लेकिन कभी-कभी, शिशु समान चकत्ते के साथ पैदा होता है, जो आमतौर पर कुछ सप्ताहों के भीतर उपचार के बिना गायब हो जाते हैं। इसके अलावा जब महिलाओं में पेम्फिगॉइड जस्टेशनिस होता है, तो शिशु की मृत्यु सहित समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है, यदि बच्चा समय से पहले पैदा हुआ है या उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ा है (अंतर्गर्भाशयी विकास प्रतिबंध)।

पेम्फिगॉइड जस्टेशनिस का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

  • कभी-कभी एक त्वचा बायोप्सी

पेम्फिगॉइड जस्टेशनिस का निदान चकत्ते की दिखावट के आधार पर किया जाता है। कभी-कभी डॉक्टर प्रभावित क्षेत्र (त्वचा बायोप्सी) से त्वचा का नमूना लेते हैं और असामान्य एंटीबॉडी के लिए इसका परीक्षण करते हैं।

पेम्फिगॉइड जस्टेशनिस का उपचार

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स

  • एंटीहिस्टामाइंस

कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम (जैसे ट्रायमिसिनोलोन) को सीधे त्वचा पर लगाने से अक्सर खुजली से राहत मिलती है।

अधिक व्यापक चकत्ते के लिए, कॉर्टिकोस्टेरॉइड (जैसे प्रेडनिसोन) मुंह द्वारा दी जाती है।

एंटीहिस्टामाइंस जो उनींदापन का कारण नहीं बनती है, जिसे मुंह से लिया जाता है, उसका भी इस्तेमाल खुजली से राहत के लिए किया जा सकता है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID