गर्भाशय का उलटना

इनके द्वाराJulie S. Moldenhauer, MD, Children's Hospital of Philadelphia
द्वारा समीक्षा की गईSusan L. Hendrix, DO, Michigan State University College of Osteopathic Medicine
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित जन॰ २०२४
v8578469_hi

गर्भाशय का उलटा होना बच्चे के जन्म के दौरान एक बहुत कम होने वाली चिकित्सा आपात स्थिति है जिसमें गर्भाशय अंदर की ओर मुड़ जाता है और गर्भाशय ग्रीवा के माध्यम से और योनि में या उसके माध्यम से बाहर निकल जाता है। गर्भाशय के उलटने से बहुत ज़्यादा खून बह सकता है जो जानलेवा हो सकता है।

यदि प्लेसेंटा मज़बूती से जुड़ा हुआ है और डॉक्टर इसे हटाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो गर्भाशय उल्टा/इनवर्टेड हुआ हो सकता है।

उल्टा/इनवर्टेड गर्भाशय एक चिकित्सीय आपातकाल है जिसका तुरंत इलाज किया जाना अनिवार्य है। आमतौर पर, डॉक्टर हाथ से गर्भाशय को उसकी सामान्य स्थिति में लौटा देते हैं। दर्द निवारक, शामक और कभी-कभी सामान्य संवेदनाहारी की आवश्यकता हो सकती है। ज़रूरत पड़ने पर गर्भाशय को आराम देने वाली दवाई (जैसे कि टर्ब्युटेलीन) नस के माध्यम से दी जाती है। अंतःशिरा फ़्लूड या ब्लड ट्रांसफ़्यूजन की ज़रूरत पड़ सकती है। ज़्यादातर महिलाएं इस प्रक्रिया के बाद पूरी तरह से ठीक हो जाती हैं।

कभी-कभी, गर्भाशय को उसकी सामान्य स्थिति में वापस लाने के लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID