डिहाइड्रोएपीएंड्रोस्टेरॉन (DHEA) एड्रेनल ग्लैंड में बनने वाला एक स्टेरॉइड है और यह सेक्स हार्मोन (एस्ट्रोजन और एंड्रोजेन) में परिवर्तित हो जाता है। शरीर पर DHEA का प्रभाव टेस्टोस्टेरॉन के जैसा ही होता है। मैक्सिकन यैम के कुछ संघटकों से DHEA को बनाया जा सकता है, लेकिन इस पौधे को न खाने की सलाह जाती है, क्योंकि मानव शरीर इसके संघटकों को DHEA में परिवर्तित नहीं कर सकता।
DHEA का सिंथेटिक संस्करण, टैबलेट, कैप्सूल, पाउडर, त्वचा पर लगाने वाली क्रीम और जैल के रूप में उपलब्ध होता है।
DHEA के लिए दावे
लोग मनोदशा, ऊर्जा, ठीक होने का अहसास और तनाव में अच्छी तरह से काम कर पाने की क्षमता को बेहतर बनाने लिए DHEA सप्लीमेंट लेते हैं। अन्य उपयोगों में ये शामिल हैं:
सेक्स की इक्षा बढ़ाने के लिए
रात में गहरी नींद पाने के लिए
कोलेस्ट्रोल के स्तर को कम करने के लिए
मांसपेशियों की ताकत और बोन मिनरल डेंसिटी बढ़ाने के लिए
बॉडी फ़ैट घटाने के लिए
डिप्रेशन कम करने के लिए
उम्र बढ़ने के साथ त्वचा की दिखावट को बेहतर बनाने के लिए
सहायक प्रजनन के द्वारा बांझपन का इलाज करा रही महिलाओं में
वैजाइनल एट्रॉफी के उपचार में एक प्रिस्क्रिप्शन DHEA ओव्यूले या सपोसिटरी का उपयोग किया गया है।
बुज़ुर्ग पुरुषों में, शरीर की चर्बी कम हो सकती है। जिन बुज़ुर्ग महिलाओं में एड्रेनल ग्लैंड की कार्यशीलता कम हो जाती है, उनमें DHEA लेने से जीवन की गुणवत्ता बेहतर करने और डिप्रेशन से बचने में मदद मिल सकती है, हालांकि इससे ज़्यादा बेहतर कॉम्प्लीमेंटरी और अल्टरनेटिव मेडिसिन उपचार उपलब्ध हैं।
इसके लाभों का समर्थन करने वाले यह भी दावा करते हैं कि DHEA लेने से उम्र बढ़ने को रोका जा सकता है, अल्जाइमर रोग के रोगियों में मस्तिष्क की कार्यशीलता को बेहतर कर सकता है, और सिस्टेमिक लूपस एरिथेमेटोसस (लूपस) के लक्षणों को कम कर सकता है।
कई एथलीट का दावा है कि DHEA से मांसपेशियाँ बनती हैं और एथलेटिक प्रदर्शन बेहतर होता है, लेकिन कई पेशेवर खेल संगठनों द्वारा DHEA के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
DHEA के लिए प्रमाण
DHEA के कई औषधीय दावे सिद्ध नहीं हुए हैं। हालांकि, कुछ प्रमाण यह दर्शाते हैं कि यह डिप्रेशन से राहत दे सकता है (हालांकि, फ़र्स्ट-लाइन ट्रीटमेंट के रूप में नहीं), उम्र बढ़ने के साथ त्वचा की दिखावट को बेहतर बनाता है और सहायक प्रजनन के द्वारा बांझपन का इलाज करा रही महिलाओं में प्रजनन क्षमता को बेहतर बनाता है।
अध्ययनों में यह पाया गया कि DHEA सप्लीमेंट लेने से उन मध्यम उम्र या वयोवृद्ध वयस्क की सोचने-समझने की क्षमता में कोई खास फायदा नहीं होता, अगर उन्हें डिमेंशिया नहीं है।
DHEA के दुष्प्रभाव
सैद्धांतिक रूप से, DHEA लेने से मुँहासे, सिरदर्द, मनोदशा में बदलाव, पुरुषों में स्तन बढ़ने और महिलाओं में बाल झड़ने जैसी समस्याएं हो सकती है। यह HDL कोलेस्ट्रोल (अच्छे कोलेस्ट्रोल) को घटा सकता है, ट्राइग्लिसराइड्स को बढ़ा सकता है और पोलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) की समस्या और गंभीर कर सकता है। यह प्रोस्टेट, लिवर और स्तन कैंसर के विकास को भी बढ़ा सकता है। हालांकि, इन प्रभावों की पुष्टि नहीं की गई है।
DHEA के साथ दवा का इंटरैक्शन
DHEA लेने से एंटीकोग्युलेन्ट लेने वाले लोगों में खून का रिसाव बढ़ सकता है। ऐसा देखा गया है कि DHEA लेने से एंटीडिप्रेसेंट लेने वाले लोगों को मेनिया हो जाता है। DHEA टेमोक्सीफ़ेन, एरोमाटेज़ इन्हिबिटर्स (जैसे एनास्ट्रोज़ोल), और फुलवेस्ट्रेंट के एंटी-एस्ट्रोजेनिक प्रभावों को कमजोर कर सकता है। DHEA लेने से ट्राइएज़ोलाम (नींद के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक बेंज़ोडाइज़ेपाइन) का कंसन्ट्रेशन बढ़ सकता है, और ट्यूबरक्लोसिस के लिए बेसिलस कैलमेट-गेरिन (BCG) टीकाकरण की प्रभावशीलता कम हो सकती है।
DHEA के लिए सुझाव
चूंकि दावा किए गए लाभ सिद्ध नहीं हुए हैं और हानिकारक दुष्प्रभावों के साथ-साथ कई दवाओं के संपर्क में आने पर प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं, इसलिए आमतौर पर DHEA सप्लीमेंट न लेने की सलाह दी जाती है। एथलीट द्वारा इसका उपयोग किए जाने पर प्रतिबंध है। बच्चों को DHEA नहीं लेना चाहिए।
