केराटोकेन्थोमस गोल, ठोस, आमतौर पर गुलाबी या मांस जैसे रंग वाली वृद्धि होती हैं जिनके बीचोबीच एक गड्ढा होता है, जो पपड़ीदार या परतदार होता है। कुछ कैरटोएकेंथोमा स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा का एक रूप हो सकते हैं।
केराटोकेन्थोमस अधिकतर धूप के संपर्क में आने वाले स्थानों, चेहरे, बाँह के अगले भाग और हाथों के पीछे की ओर होते हैं तथा तेज़ी से बढ़ते हैं। 1 या 2 माह में वे आमतौर पर 1 इंच (लगभग 2.5 सेंटीमीटर) चौड़े पिंडों का रूप ले लेते हैं, लेकिन कभी-कभी वे इसे दोगुने से भी बड़े हो जाते हैं। वे कुछ माह में अपने-आप ठीक हो सकते हैं और अक्सर अपने पीछे निशान छोड़ जाते हैं।
कैरटोएकेंथोमा का कारण अज्ञात है। कई डॉक्टर कैरटोएकेंथोमा को स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा का एक रूप मानते हैं जो एक प्रकार का त्वचा कैंसर है।
कैरटोएकेंथोमा का निदान
बायोप्सी
कैरटोएकेंथोमा के निदान की पुष्टि के लिए डॉक्टर अक्सर बायोप्सी करते हैं, जिसमें त्वचा के एक टुकड़े को निकालकर उसे माइक्रोस्कोप से जांचा जाता है। कभी-कभी वे बायोप्सी के दौरान ट्यूमर को पूरी तरह निकाल देते हैं।
कैरटोएकेंथोमा का इलाज
सर्जरी या मीथोट्रेक्सेट या 5-फ़्लोरोयूरेसिल के इंजेक्शन
इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कैरटोएकेंथोमा अपने-आप चला जाएगा और अगर वह चला जाए, तो भी वह अक्सर अपने पीछे निशान छोड़ जाता है। इसलिए, कैरटोएकेंथोमा को आमतौर पर काटकर या खुरचकर (क्यूरेट करके) निकाल दिया जाता है या उनमें मीथोट्रेक्सेट अथवा 5-फ़्लोरोयूरेसिल के इंजेक्शन लगाए जाते हैं।
कैरटोएकेंथोमा की रोकथाम
चूंकि धूप से संपर्क से केराटोकेन्थोमस हो सकता है, इसलिए लोग बचपन की शुरुआत से ही निम्नलिखित उपाय करके इस कैंसर की रोकथाम में मदद कर सकते हैं:
धूप से बचना: उदाहरण के लिए, छाया में रहना, सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक (जब सूर्य की किरणें सर्वाधिक शक्तिशाली होती हैं) बाहर खुले में गतिविधियां कम-से-कम करना और धूप सेंकने तथा टैनिंग बेड के उपयोग से बचना
रक्षा करने वाले कपड़े पहनें: उदाहरण के लिए, लंबी आस्तीनों वाली शर्ट, पैंट और चौड़े किनारे वाली टोपियां
सनस्क्रीन का उपयोग करना: कम-से-कम सन प्रोटेक्शन फैक्टर (SPF) 30 और UVA तथा UVB सुरक्षा वाली सनस्क्रीन का उपयोग निर्देशों के अनुसार किया जाए और हर 2 घंटों पर दोबारा लगाई जाए और तैरने या पसीना आने के बाद दोबारा लगाई जाए, लेकिन इसका उपयोग धूप से संपर्क की अवधि बढ़ाने के लिए न हो
अधिक जानकारी
निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।
American Cancer Society: What Are Basal and Squamous Cell Skin Cancers? स्क्वेमस सेल कार्सिनोमा के बारे में जानकारी, जिसमें इलाज के विकल्प और प्रॉग्नॉसिस शामिल हैं