सोरियसिस और पपड़ी रोगों का परिचय

इनके द्वाराShinjita Das, MD MPH, Massachusetts General Hospital
द्वारा समीक्षा की गईKaren McKoy, MD, MPH, Harvard Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित सित॰ २०२३
v12823735_hi

स्क्लेरोसस, पैरासोरियसिस, पिटिरायसिस रोज़िया, पिटिरायसिस रूब्रा पिलारिस, लाइकेन प्लेनस, और लाइकेन स्क्लेरोसिस विभिन्न त्वचा विकार हैं जिन्हें एक साथ एक समूह में रखा गया है क्योंकि उनके कारण होने वाले उभार, ददोरे, पपड़ियाँ, और त्वचा की कुरूपता एक जैसी विशेषताएँ हैं। यानि, ददोरों और उभारों के किनारे स्पष्ट होते हैं, और पपड़ियाँ आम तौर पर कड़ी नहीं होती, उनमें दरारें नहीं पड़तीं, या उनमें से फ़्लूड का रिसाव नहीं होता है।

डॉक्टर उभारों, ददोरों, पपड़ियों, और बेरंग त्वचा की जांच करके और त्वचा पर ये चीज़ें कहाँ हैं इस बात पर ध्यान देकर इन विकारों की अलग-अलग पहचान करते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID