लिपोमस शारीरिक वसा के नर्म जमाव हैं जो त्वचा के नीचे होते हैं और गोल या अंडाकार पिंड या गांठ बनाते हैं।
(त्वचा वृद्धियों का संक्षिप्त विवरण भी देखे।)
लिपोमस बहुत आम हैं। ये त्वचा के नीचे मुलायम और चिकनी गांठों के रूप में दिखाई देते हैं। लिपोमस कठोरता में अलग-अलग होते हैं और कुछ अधिक कठोर महसूस होते हैं। लिपोमा के ऊपर की त्वचा देखने में सामान्य होती है। वे शरीर पर कहीं भी हो सकते हैं पर वे बांह के अगले भाग, धड़ और गर्दन में विशेष रूप से आम हैं। लिपोमस महिलाओं में अधिक आम हैं। कुछ लोगों में केवल एक ही होता है, लेकिन अन्य लोगों में कई लिपोमस विकसित हो जाते हैं। मल्टीपल लिपोमस परिवार में विद्यमान हो सकता है और किसी आनुवंशिक अस्वस्थता का भाग हो सकता है (उदाहरण के लिए, फ़ैमिलियर मल्टीपल लिपोमेटोसिस)। लिपोमस शायद ही कभी समस्या पैदा करते हैं, हालांकि वे कभी-कभी कोमल या दर्दनाक हो सकते हैं।
© Springer Science+Business Media
आमतौर पर, डॉक्टर लिपोमस को आसानी से पहचान सकते हैं और निदान के लिए किसी टेस्ट की ज़रूरत नहीं पड़ती है। लिपोमस कोई कैंसर नहीं हैं और वे दुर्लभ मामलों में ही कैंसरयुक्त होते हैं। अगर लिपोमा किसी भी तरह बदलने लगे या बड़ा हो, तो डॉक्टर बायोप्सी (सूक्ष्मदर्शी में जांच के लिए ऊतक का नमूना लेना) कर सकते हैं।
आमतौर पर लिपोमस के इलाज की ज़रूरत नहीं होती है, लेकिन परेशान करने वाले लिपोमस को सर्जरी से या लाइपोसक्शन (किसी सक्शन यानी चूसने वाले डिवाइस से वसा को बाहर निकाल लेना) से निकाला जा सकता है।
