डर्मेटोफ़ाइब्रोमा

(मामूली फ़ाइब्रस हिस्टियोसाइटोमा)

इनके द्वाराDenise M. Aaron, MD, Dartmouth Geisel School of Medicine
द्वारा समीक्षा की गईJoseph F. Merola, MD, MMSc, UT Southwestern Medical Center
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अग॰ २०२५
v28368659_hi

डर्मेटोफ़ाइब्रोमा छोटे-छोटे, लाल-से-कत्थई उभार होते हैं जो कोलेजन इकट्ठा होने से बनते हैं; कोलेजन त्वचा के नीचे के मृदूतक में मौजूद कोशिकाओं (फ़ाइब्रोब्लास्ट) द्वारा बनाया जाने वाला एक प्रोटीन है।

(त्वचा वृद्धियों का संक्षिप्त विवरण भी देखे।)

डर्माटोफाइब्रोमा वयस्कों में आम होते हैं, खासकर महिलाओं में, और आमतौर पर एक कठोर उभरे हुए धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं, जो अक्सर जांघों या पैरों पर होते हैं। इन उभारों की चौड़ाई आमतौर पर आधे इंच से कम (करीब 1 सेंटीमीटर से भी कम) होती है। कुछ लोगों को कई डर्मेटोफ़ाइब्रोमा हो जाते हैं।

ये हानिरहित उभार एक जीन के कारण होते हैं।

डर्माटोफ़ाइब्रोमस हानिकारक नहीं होते और हल्की चोटों के बाद संभावित खुजली या छालों (छाले हो जाना) के अलावा आमतौर पर कोई लक्षण पैदा नहीं करते।

आमतौर पर, डर्मेटोफ़ाइब्रोमा का इलाज तब तक नहीं किया जाता है, जब तक वे परेशानी देने वाले या बड़े न हो जाएं। ज़रूरत पड़ने पर, डॉक्टर उन्हें सर्जरी से निकाल सकते हैं।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID