चेरी एंजियोमा सामान्य गैर-कैंसर (सौम्य) घाव होते हैं। ये छोटे-छोटे धब्बे होते हैं जो बहुत सारी रक्त वाहिकाओं के जमा होने से बनते हैं और गोरी त्वचा वाले लोगों में चमकदार लाल रंग के और गहरी त्वचा वाले लोगों में ये बैंगनी रंग के हो सकते हैं। चेरी एंजियोमा की संख्या उम्र बढ़ने के साथ बढ़ सकती है।
चेरी एंजियोमा का उपचार आमतौर पर ज़रूरी नहीं होता, उपचार केवल खून बहने जैसे लक्षण की स्थिति में ज़रूरी होता है। उपचार कभी-कभी सौंदर्य संबंधी कारणों से भी किया जाता है। चेरी एंजियोमा का इलाज कई तरीकों से किया जा सकता हैं जिसमें एक इलेक्ट्रिकल सुई से धब्बे को जला कर (इलेक्ट्रोडेसिकेशन), लिक्विड नाइट्रोजन से धब्बे के जमाव को नष्ट करके (क्रायोथेरेपी), एक विशेष घोल को रक्त वाहिकाओं में इंजेक्ट करके जिससे वे सिकुड़ जाती हैं (स्क्लेरोथेरेपी) या लेज़र थेरेपी (खासतौर से स्पंदित डाई लेज़र) का इस्तेमाल शामिल है।
SCIENCE PHOTO LIBRARY
