एलोपेसिया एरिएटा

इनके द्वाराWendy S. Levinbook, MD, Hartford Dermatology Associates
द्वारा समीक्षा की गईKaren McKoy, MD, MPH, Harvard Medical School
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया संशोधित अप्रैल २०२४
v27279807_hi

एलोपेसिया एरियाटा, बालों के अचानक पैच में झड़ने की स्थिति है, जिसका कोई स्पष्ट कारण, जैसे कि त्वचा का या कोई सामान्य आंतरिक विकार, नहीं होता है।

(बालों की वृद्धि का संक्षिप्त वर्णन और बाल झड़ना [एलोपेसिया] भी देखें।)

एलोपेसिया एरिएटा आम है। यह दोनों लिंगों में और सभी आयु वर्गों में होता है पर यह बच्चों और युवा वयस्कों में सबसे आम है।

माना जाता है कि एलोपेसिया एरिएटा का कारण कोई ऑटोइम्यून प्रतिक्रिया होती है जिसमें शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र ग़लती से हेयर फ़ॉलिकल पर हमला कर देता है। एलोपेसिया एरिएटा किसी दूसरे विकार का परिणाम नहीं है, पर कुछ लोगों को साथ-साथ कोई थायरॉइड विकार या विटिलिगो (सफ़ेद दाग़, एक त्वचा पिगमेंट विकार) भी हो सकता है।

एलोपेसिया एरिएटा के लक्षण

बालों के अनियमित गुच्छे-के-गुच्छे अचानक झड़ जाते हैं जो आम तौर पर गोल होते हैं। इन स्थानों की किनारियों पर छोटे-छोटे, टूटे हुए बाल होते हैं जो देखने में विस्मयादिबोद्धक चिह्न जैसे होते हैं, ये बाल इस विकार की पहचान हैं। आम तौर पर सिर की त्वचा या दाढ़ी के बाल झड़ते हैं। कभी-कभी सिर की त्वचा के सारे बाल झड़ जाते हैं (एलोपेसिया टोटैलिस), सिर की त्वचा के साइड वाले और पीछे वाले किनारे के आस-पास के बाल झड़ जाते हैं (ओफायसिस), या सिर के ऊपरी भाग के बाल तो झड़ जाते हैं पर सिर की त्वचा के किनारों पर से नहीं (सिसायफो)। दुर्लभ मामलों में, पूरे शरीर से सारे बाल झड़ जाते हैं (इस स्थिति को एलोपेसिया यूनिवर्सलिस कहते हैं)।

नाख़ून गड्ढेदार या खुरदरे हो सकते हैं, या नाखूनों के आधार पर मौजूद अर्द्धचंद्र (लूनुला) लाल हो सकता है।

एलोपेसिया एरिएटा का निदान

  • एक डॉक्टर का मूल्यांकन

डॉक्टर सिर की त्वचा, शरीर की सतह, और नाखूनों की जांच करते हैं।

अन्य विकार ख़ारिज करने के लिए, डॉक्टर टैस्टिंग कर सकते हैं।

एलोपेसिया एरिएटा का उपचार

  • कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स

  • त्वचा पर सीधे लगाई जाने वाली दवाएँ या रसायन

  • कभी-कभी बैरीसिटिनिब, रिटलसिटिनिब, या मीथोट्रेक्सेट

एलोपेसिया एरिएटा का उपचार कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाओं से किया जा सकता है। गंजेपन के छोटे-छोटे स्थानों के लिए, आम तौर पर गंजेपन वाले स्थान की त्वचा के नीचे कॉर्टिकोस्टेरॉइड के इंजेक्शन लगाए जाते हैं, और सीधे उन स्थानों पर मिनोक्सिडिल भी लगाई जा सकती है। बड़े स्थानों के लिए, कॉर्टिकोस्टेरॉइड सिर की त्वचा पर लगाए जा सकते हैं या दुर्लभ मामलों में मुंह से लिए जा सकते हैं।

एलोपेसिया एरिएटा के अन्य उपचारों में एंथ्रॉलिन, डाइफेनिलसायक्लोप्रोपेनॉन, या स्क्वैरिक एसिड डाइब्यूटिलएस्टर जैसे रसायन लगाना शामिल है, इन रसायनों से एक हल्की उत्तेजक प्रतिक्रिया या हल्की एलर्जिक प्रतिक्रिया होती है जिससे कभी-कभी बालों की वृद्धि को बढ़ावा मिलता है। ये उपचार आम तौर पर उन लोगों को दिए जाते हैं जिनके सिर के बड़े भाग पर से बाल झड़ गए हों और जिन्हें अन्य उपचारों से लाभ न मिला हो।

अधिक गंभीर मामलों में, लोगों को मुंह से मीथोट्रेक्सेट दी जा सकती है। इस दवाई को मुँह से ली जाने वाली कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवाओं के साथ दिया जा सकता है। बैरीसिटिनिब और रिटलसिटिनिब, जेनस किनेज़ (JAK) इन्हिबिटर्स कही जाने वाली दवाएँ (जिनका उपयोग अन्‍य ऑटोइम्यून और रक्त विकारों के उपचार में होता है), एलोपेसिया एरियाटा के उपचार में उपयोगी हैं।

कभी-कभी डॉक्टर उन लोगों के लिए सोरालेन और अल्‍ट्रावायलेट A लाइट थेरेपी (PUVA) का उपयोग करते हैं, जिनके लिए पारंपरिक थेरेपी काम नहीं करती है। इस थेरेपी की सीमित सफलता और इसका उपयोग करने वाले लोगों में समस्‍या फिर से होने की उच्च दर के कारण इसका व्यापक रूप से उपयोग नहीं किया जाता है।

डॉक्टर और रोगी व्यक्ति, एलोपेसिया एरियाटा को अपने-आप ठीक होने के लिए छोड़ सकते हैं, जो कभी-कभी हल्के मामलों में बिना किसी उपचार के ठीक हो जाती है। कुछ लोगों में, कई माह के भीतर बाल वापस उग सकते हैं। जिन लोगों के सिर के बड़े भाग से बाल झड़ चुके हैं उनमें बाल दोबारा उगने की संभावना कम होती है।

अधिक जानकारी

निम्नलिखित अंग्रेजी-भाषा संसाधन उपयोगी हो सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इस संसाधन की विषयवस्तु के लिए मैन्युअल ज़िम्मेदार नहीं है।

  1. National Alopecia Areata Foundation: एलोपेसिया के कई पहलुओं के बारे में जानकारी, जिसमें सहायता समूहों के लिंक, सामुदायिक संसाधन, और उपचार विकल्प शामिल हैं

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
iOS ANDROID
iOS ANDROID
iOS ANDROID