ट्राइकोमोनास वैजिनाइटिस

(ट्रिकोमोनस)

इनके द्वाराThe Manual's Editorial Staff
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२३

ट्रिकोमोनल वैजिनाइटिस क्या है?

ट्रिकोमोनल वैजिनाइटिस आपकी योनी में होने वाला एक संक्रमण है। आपकी योनि आपके गर्भाशय (जहां गर्भवती होने पर बच्चा बढ़ता है) को आपके शरीर के बाहर से जोड़ती है। कुछ लोग इसे जन्म नलिका कहते हैं। आपका वल्वा आपके शरीर के बाहर आपके पैरों के बीच का क्षेत्र है। बहुत से लोग गलती से वल्वा को योनि के रूप में संदर्भित करते हैं।

  • सबसे आम कारण एक संक्रमित साथी के साथ यौन संबंध बनाना है

  • कोई भी लक्षण दिखने से पहले संक्रमण आपके शरीर में हफ्तों या महीनों तक हो सकता है

  • जब आपको लक्षण दिखते हैं, तो आपको बहुत अधिक हरा या पीला योनि निर्वहनहो सकता है। (गाढ़ा तरल पदार्थ जो आपकी योनि से निकलता है) जो बुलबुलेदार दिखता है या मछली जैसी बदबू आती है—अगर ऐसा होता है, तो अपने डॉक्टर को दिखाएं

  • इलाज न होने पर ट्रिकोमोनल वैजिनाइटिस गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है, खासकर अगर आपको गर्भवती होने पर यह संक्रमण हो

  • इस संक्रमण को रोकने में मदद के लिए, यौनक्रिया न करें या, यदि आप यौनक्रिया करते हैं, तोकंडोमका उपयोग करें।

महिला के आंतरिक प्रजनन अंगों की रचना

ट्रिकोमोनल वैजिनाइटिस का क्या कारण है?

ट्रिकोमोनल वैजिनाइटिस से ग्रसित साथी के साथ यौन संबंध बनाने से आपको यह होता है। हो सकता है कि आपके पार्टनर में ट्रिकोमोनल वैजिनाइटिस के लक्षण दिखाई न दें, फिर भी वे आपको इससे संक्रमित कर सकते हैं।

ट्रिकोमोनल वैजिनाइटिस के लक्षण क्या हैं?

मुख्य लक्षण है योनि निर्वहनजो:

  • हरे या पीले रंग का हो

  • बुलबुलेदार या झागदार दिखे

  • गंध बदबूदार मछली जैसी हो

  • बड़ी मात्रा में होता है

आपको यह भी हो सकता है:

  • आपकी योनि के खुलने की जगह के आसपास खुजली, लाली, या दर्द

  • यौनक्रिया के दौरान या जब आप मूत्रत्याग (पेशाब) करते हैं तब दर्द

अगर मुझे ट्रिकोमोनल वैजिनाइटिस है तो मेरे डॉक्टर कैसे बता सकते हैं?

आपके डॉक्टर को आपके लक्षणों के आधार पर ट्रिकोमोनल वैजिनाइटिस का संदेह होगा। निश्चित रूप से बताने के लिए, आपके डॉक्टर एक पेल्विक परीक्षा करेंगे। पेल्विक परीक्षा के दौरान, आपके डॉक्टर आपके वल्वा और आपकी योनि के अंदर देखते हैं। अंदर देखने के लिए, आपके डॉक्टर आपकी योनि को एक छोटे से उपकरण जिसे स्पेक्युलम कहा जाता है, उससे पकड़ कर खोलेंगे। परीक्षा के दौरान, डॉक्टर आपकी योनि से निर्वहन का एक नमूना लेने और उसका परीक्षण करने के लिए एक कॉटन स्वॉब का उपयोग करेंगे।

डॉक्टर ट्रिकोमोनल वैजिनाइटिस का इलाज कैसे करते हैं?

  • आपको मुंह से लेने के लिए एंटीबायोटिक निर्धारित की जाएगी

  • एंटीबायोटिक लेने के बाद आपको कम से कम 72 घंटे तक शराब नहीं पीनी चाहिए—इससे आपको मतली, उल्टी और सिरदर्द का अनुभव हो सकता है

  • डॉक्टर आपको यौनक्रिया के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करने या तब तक यौनक्रिया न करने के लिए भी कहेंगे जब तक कि आपका संक्रमण दूर न हो जाए

आपके यौन साथियों की जांच डॉक्टर द्वारा की जानी चाहिए, जो आपके लिए की गई समान एंटीबायोटिक निर्धारित करेंगे। पुरुषों को आमतौर पर 1 सप्ताह के लिए एंटीबायोटिक लेने की आवश्यकता होती है।

मैं ट्रिकोमोनल वैजिनाइटिस को कैसे रोक सकती हूँ?

इससे संक्रमित होने के आपके जोखिम को कम करने के लिए, यौनक्रिया के दौरान हमेशा कंडोम का उपयोग करें।

quizzes_lightbulb_red
अपना ज्ञान परखेंएक क्वज़ि लें!
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
मैनुअल'  ऐप को निः शुल्क डाउनलोड करेंiOS ANDROID
अभी डाउनलोड करने के लिए कोड को स्कैन करेंiOS ANDROID